हॉकी वर्ल्ड लीगः भारत मलयेशिया को हराकर सेमीफाइनल में

एंटवर्प। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बुधवार को खेले गए गए हॉकी वर्ल्ड लीग के क्वॉर्टर फाइनल में मलयेशिया के खिलाफ जोरदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पिछड़ने के बावजूद 3-2 से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
भारत ने पहले क्वॉर्टर में चौथे मिनट में ही सतबीर के गोल की बदौलत 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन मलेशिया के कप्तान रेजी रहमान ने गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। दूसरे क्वॉर्टर में मलयेशिया ने जोरदार वापसी करते हुए बढ़त बना ली। मलयेशिया के लिए शाहरिल शबाह ने गोल दागकर उसे 2-1 से आगे कर दिया। तीसरे क्वॉर्टर में दोनों ही टीमें कई गोल नहीं कर सकीं। लेकिन चौथे क्वॉर्टर में भारत ने वापसी की और जसजीत सिंह के दो गोलों की मदद से मुकाबला 3-2 से अपने नाम कर लिया। सेमीफाइनल में भारत का सामना फ्रांस और बेल्जियम के बीच खेेले जाने वाले मैच के विजेता से होगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]