आईपीएल 13: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने पहली बार दुबई में की ट्रेनिंग की शुरुआत

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में होना था। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को छोड़कर बाकी फ्रेंचाइदी टीमों ने इस सप्ताह के शुरू तक ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। सीएसके के दो खिलाड़ियों समेत 13 सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे.

सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आ जाने के बाद शुक्रवार शाम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरू की. हालांकि 2 खिलाड़ी और 11 सपोर्ट स्टाफ, जिनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पहले पॉजिटिव आई थी वो अभी भी क्वारंटीन में हैं और 14 दिनों की क्वारंटीन काल खत्म होने बाद ही टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास शुरू कर पाएंगे.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को हालांकि शुक्रवार को एक झटका भी लगा क्योंकि टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से सूचना दी कि वह इस साल आईपीएल में नही खेलेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने प्रैक्टिस से पहले टीम की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button