IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने जेसन रॉय की जगह इस बल्लेबाज़ को किया शामिल
आईपीएल ऑक्शन 2022 में गुजरात की टीम ने जेसन रॉय को अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन निजी कारणों से उन्होंने आईपीएल में हिस्सा लेने से मना कर दिया था।

इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय ने आगामी आईपीएल सीजन (आईपीएल-2022) से अपना नाम वापस ले लिया है। बायो-बबल में लंबे समय तक रहने के कारण उन्होंने यह फैसला किया। उन्हें लीग की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस में जोड़ा गया था। जेसन रॉय ने लीग शुरू होने से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था। 31 वर्षीय जेसन का टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में स्ट्राइक रेट 143 से अधिक है।
इस बल्लेबाज़ को टीम ने किया शामिल –
अफगानिस्तान के ताबतोड़ अंदाज में बल्लेबाज़ी करने वाले ओपनर बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज को गुजरात ने अपनी टीम में शामिल किया है। गुरबाज दुनिया बाहर की लीग में खेलते हुए नजर आते है और अब उन्हें आईपीएल में भी खेलने का मौका मिलेगा। .. गुजरात टाइटंस के पास मैथ्यू वेड के अलावा कोई और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाज़ी करने वाला विकेटकीपर नहीं और तो और वेड आईपीएल के शुरुआत के कुछ मैच भी मिस करेंगे इस वजह से रहमानुल्लाह गुरबाज का टीम में आना टीम की इस समस्या को भी सुलझा देगा।
आपको बता दें की आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होगी और गुजरात अपना पहला मुक़ाबला 28 मार्च को लखनऊ के खिलाफ खेलना है..
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]