आजमगढ़- व्यापारियों ने शिक्षा विभाग के अधिकारी पर लगाया शोषण का आरोप, डीएम से लगाई न्याय की गुहार…

Azamgarh education department exploitation pleading justice DM:- आजमगढ़. शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा शोषण किए जाने का आरोप लगा व्यापारियों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई। परिषदीय विद्यालयों में स्वेटर व बच्चों के कपड़े वितरित करने का मामला है। जिसमें आरोप है कि शासनादेश के विरुद्ध स्थानीय व्यापारियों की बजाय बाहरी जनपदों के व्यापारियों को तरज़ीह अधिकारियों द्वारा दी जा रही है।

Azamgarh education department exploitation pleading justice DM:-

  • आज जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन देने आए व्यापारियों ने मीडिया से बात की।
  • बताया कि हम सभी छोटे व्यापारी गण आजमगढ़ में परिषदीय विद्यालय के छात्र छात्राओं के यूनिफॉर्म सप्लाई का कार्य सरकार की मंशा के अनुरूप एवं शासनादेश का अनुपालन करते हुए ।
  • विद्यालय प्रबंध समिति के द्वारा निविदा में भाग लेकर पूरी प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं।
  • और मिल द्वारा मानक का कपड़ा मंगवा लिया गया है।
  • शिक्षा विभाग के अधिकारी बाहरी जनपदों के व्यापारियों से कपड़े बटवाने में लगे हैं।

व्यापारी भुखमरी आत्महत्या के शिकार

  • जिसके चलते बाहरी व्यापारियों के कोटेशन को बिना सैंपल के ही अध्यापक लोगों द्वारा उनके कपड़ों को चयन करके और टेंडर प्रक्रिया को निरस्त कर के बाहरी व्यापारियों के कपड़े बटवाने में लगे हैं।
  • वहीं स्थानीय व्यापारी बैंक से कर्ज लेकर मानक के कपड़े को मंगवा कर रख चुके हैं।
  • व्यापारी इस कोरोना की वैश्विक महामारी में आर्थिक रुप से टूट चुके हैं।
  • ऐसी दशा में व्यापारी भुखमरी आत्महत्या के शिकार हो जाएंगे।
  • व्यापारियों ने कहा कि उनकी समस्या को संज्ञान में लेते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा हो रहे शोषण को रोका जाए ।
  • ताकि हमें न्याय मिल सके।

#Azamgarh, #Merchants, #DM,

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button