आदमी के शराब पीने की क्षमता से जुड़ा हुआ है यह राज

वैज्ञानिकों ने एक मस्तिष्क प्रोटीन की पहचान की है, जो आदमी के शराब पीने की क्षमता से जुड़ा हुआ है इन वैज्ञानिकों में एक इंडियन मूल का भी है  इस शोध से शराब की लत से परेशान लोगों के उपचार का मार्ग प्रशस्त हो सकता है शोधकर्ताओं के दल ने पाया कि मस्तिष्क प्रोटीन, जिसे एमयूएनसी 13-1 कहते हैं, वह शराब पीने की क्षमता के विकास में एक जरूरी किरदार निभाता है टेक्सास के ह्यूस्टन विश्वविद्यालय के जयदीप दास ने कहा, “शराब की लत संसार भर में सबसे जरूरी मानसिक सेहत समस्याओं में एक है

Related image

लत में पड़ने के दौरान एथेनाल या शराब आदमी के व्यवहार और दिमाग में कैसे परिवर्तन लाते हैं, यह समझना एक बड़ी चुनौती है ” दास बताते हैं कि इस अवस्था में इसके प्रति सहनशीलता विकसित होना एक जरूरी कदम है उन्होंने कहा, “यदि कोई आदमी एक बार शराब पीकर उसे बर्दाश्त कर सकता है तो वह दूसरी बार  फिर पीता है

यदि हम शराब को एमयूएनसी13-1से बंधने से रोक सकें तो यह शराबियों में शराब को बर्दाश्त करने की क्षमता घटाने में मददगार होगा यदि हम शराब बर्दाश्त करने की क्षमता घटा सकें, तो शराब की लत लगने से भी रोक सकते हैं ”

शराब पीने से बॉडी को होते है ये छह नुकसान
शराब की बुराइयों  उसके नुकसान के बारे में अक्सर आप पढ़ते सुनते होंगे  डॉक्टरों के मुताबिक यकृत यानी लीवर से जुड़ी बीमारियों की मुख्य वजह शराब है  बहुत से डाक्टरों का कहना है कि यकृत की बीमारियों से बचने के लिए शराब की दुकानों पर रोक लगाई जानी चाहिए  ज्यादा शराब पीने से ये नुकसान बॉडी को हो सकते हैं जो हैं-

-ज्यादा शराब पीने लीवर  यकृत को नुकसान पहुंचता है
– ज्यादा शराब पीने से अल्कोहल कई अंगों पर बुरा प्रभाव डाल सकता है  200 से ज्यादा बीमारियां पैदा कर सकता है
-मुंह  गले में अल्कोहल कफ झिल्ली को प्रभावित करता है, भोजन नलिका पर प्रभाव डालता है
-ब्रेस्ट कैंसर  आंत के कैंसर के लिए अल्कोहल भी जिम्मेदार होता है
– ज्यादा शराब के सेवन से पेट में अल्सर भी हो सकता है
-अत्यधिक शराब के सेवन से पाचन तंत्र पर बहुत ज्यादा बुरा प्रभाव होता है

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button