आरक्षण को लेकर मायावती का आरएसएस पर पलटवार, कहा- बीजेपी को दिन में तारे दिखा देंगे

लखनऊ। बिहार की तर्ज पर यूपी का चुनाव भी आरक्षण के मुद्दे की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य के आरक्षण को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को कहा कि आरक्षण खत्म किया गया तो बीजेपी राजनीति भूल जाएगी। चेतावनी भरे लहजे में मायावती ने कहा कि बीजेपी को दिन में तारे दिखा दिए जाएंगे। इसके अलावा बीएसपी मुखिया ने कांग्रेस-एसपी के संभावित गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने ‘दागी’ अखिलेश के आगे घुटने टेक दिए हैं।

बीजेपी को दिन में तारे दिखा देंगे
शुक्रवार को आरक्षण खत्म किए जाने को लेकर मनमोहन वैद्य का बयान सामने आने के बाद यह माना जा रहा था कि विरोधी दल इस मुद्दे को लपकने में देर नहीं लगाएंगे। मायावती ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरएसएस और बीजेपी को आरक्षण के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, ‘अगर आरक्षण को खत्म करने के लिए ये लोग कानून बनाते हैं, तो बीजेपी को दिन में तारे दिखा दिए जाएंगे। दलित वर्ग के लोग इस फैसले पर बीजेपी को हमेशा-हमेशा के लिए राजनीति करना भुला देंगे।’

माया ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस को देश में दलितों की आबादी का अंदाजा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘चुनाव में जनता बता देगी, इन्हें पता नहीं कि इनकी आबादी कितनी है। बीजेपी को आरक्षण खत्म करने की बंदर की तरह घुड़की देना बंद करना चाहिए।’ उन्होंने दलित और आदिवासी वर्ग के लोगों से अपील की कि यूपी और बाकी चार राज्यों के चुनावों में बीजेपी और आरएसएस को हराकर इसकी सजा दें। बता दें कि शुक्रवार को जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा था कि आरक्षण को खत्म किया जाना चाहिए। हालांकि बाद में वह अपने बयान से पलट भी गए थे।

‘दागी’ अखिलेश के आगे कांग्रेस नतमस्तक
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन का औपचारिक ऐलान होने से पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इसे लेकर दोनों पार्टियों पर तगड़ा हमला बोला। अखिलेश को दागी करार देते हुए मायावती ने कहा, ‘दागी अखिलेश अब कांग्रेस के भी सीएम फेस बन गए हैं। सवाल यह है कि क्या कांग्रेस को यही दागी चेहरा चाहिए था? अखिलेश के आगे कांग्रेस ने घुटने टेक दिए हैं। लोग इसे कांग्रेस का दिवालियापन मान रहे हैं।’

अखिलेश पर बीजेपी से मिलभगत का आरोप लगाते हुए बीएसपी मुखिया ने कहा, ‘कांग्रेस ने उस दागी को सीएम फेस मान लिया है जो बीजेपी से सांठगांठ करता है। ये सारी मिलीभगत बीएसपी को रोकने के लिए है। जनता को चुनाव में सही फैसला लेना होगा। दागी चेहरे जनता को पसंद नहीं।’ माया ने कहा कि चुनाव के वक्त कांग्रेस पार्टी का असली और स्वार्थी चेहरा बेनकाब होकर जनता के सामने आ गया है।

पुत्र-मोह में नाटक कर रहे मुलायम
मायावती ने कहा कि एसपी के राज में शुरू से ही जंगलराज रहा है। उन्होंने अखिलेश सरकार में हुईं बड़ी आपराधिक घटनाओं को गिनाते हुए कहा, ‘प्रदेश में पिछले पांच सालों में असुरक्षा और आतंक का माहौल हावी रहा है जिस पर पर्दा डालने के लिए एसपी के पूर्व प्रमुख पुत्र-मोह के कारण नाटकबाजी कर रहे हैं ताकि सरकार की विफलताओं से ध्यान हटा सकें।’ उन्होंने कहा कि सोची समझी रणनीति के तहत शिवपाल को बलि का बकरा बनाया गया। माया ने कहा कि एसपी डूबती नैया है जिससे जनता का मोहभंग हो चुका है और उसका सत्ता में लौटना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button