इन्फोसिस के पुणे दफ्तर में घुसकर महिला सॉफ्टवेयर इंजिनियर की हत्या, आरोपी गार्ड गिरफ्तार

पुणे। पुणे के हिंदजवाड़ी स्थित इन्फोसिस दफ्तर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां कार्यरत एक महिला सॉफ्टवेयर इंजिनियर की रविवार को गला घोंटकर हत्या कर दी गई। राजीव गांधी इन्फोटेक पार्क में स्थित इन्फोसिस कार्यालय में 23 साल की के. रासिला राजू की हत्या कंप्यूटर के तार से गला घोंटकर की गई है। महिला इंजिनियर की हत्या का आरोपी सिक्यॉरिटी गार्ड को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस बीच इन्फोसिस ने एक बयान जारी कर इस घटना पर शोक जताया है। कपंनी ने बयान में कहा, ‘अपने एक सहयोगी को खोने से हम सदमे और गम में हैं। हम सबकी गहरी संवेदना मृतक के परिजनों के प्रति है।’ बता दें कि यह घटना इन्फोसिस बिल्डिंग की नौवीं मंजिल पर हुई थी। सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली जाधव ने बताया था, ‘यह घटना शाम में पांच बजे के आसपास घटित हुई होगी, लेकिन हमें देर शाम करीब आठ बजे इसकी जानकारी मिली।’

: Security guard accused of 25-year-old woman’s murder at her Infosys Pune office, arrested from Mumbai

Saddened&shocked at unfortunate incident of the loss of our colleague.Our prayers&sympathies are with our employee’s family&friends-Infosys

उन्होंने बताया, एक सिक्यॉरिटी गार्ड ने रासिला को बेहोश देखकर पुलिस को जानकारी दी। इसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।’ केरल की रहने वाली रासिला इस कंपनी के साथ सॉफ्टवेयर इंजिनियर के तौर पर काम कर रही थी।’ उन्होंने कहा कि रविवार को रासिला छुट्टी के बावजूद अपना कुछ काम पूरा करने ऑफिस आई थीं। उनके दो अन्य सहयोगी बेंगलुरु से ऑनलाइन थे। जाधव ने बताया, रासिला के मैनेजर उनसे शाम 5 बजे के बाद बात करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वह किसी फोन कॉल कोई जवाब नहीं दे रही थीं। इसके बाद मैनेजर ने सुरक्षा गार्ड को रासिला के बारे में जानकारी देने को कहा। गार्ड ने देखा कि रासिला का शरीर कान्फ्रेंस रूम में निढाल पड़ा था। ऐसा लगता है कि रासिला की 5 बजे से 6.30 बजे के बीच हत्या की गई होगी।’

हत्या का संदिग्ध गार्ड वारदात को अंजाम देने के बाद अपना सामान पैक करके शहर से भागने के मकसद से मुंबई रवाना हो गया था। रात 8.30 बजे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस को असम का रहने वाले वॉचमन भाबेन सैल्सिया (26) पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने भाबेन को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी और सोमवार की सुबह पुलिस ने उसे CST स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि रासिला की हत्या के पीछे के मकसद का अभी पता नहीं चला है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button