उत्तराखंड: 25 लोगों से भरी बस खाई में गिरी, 10 की मौत, 9 घायल

टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी जिले में 25 लोगों से भरी बस सड़क से 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस घटना में बस में सवार 10 लोगों की मौत हो गई है वहीं, 9 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

घटना टिहरी जिले के ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 94 पर हुई. यहां उत्तराखंड परिवहन की रोडवेज बस सूर्यधार के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ये बस भटवाड़ी उत्तरकाशी से हरिद्वार जा रही थी, बस में 25 लोग सवार थे.

ANI

@ANI

: State govt has directed helicopters be made available to bring the injured to AIIMS. The next kin of the deceased will be provided compensation of Rs 2 Lakh each. Rs 50,000 each will be provided to the injured. Magisterial inquiry has been ordered into the matter.

ANI

@ANI

Uttarakhand: 10 people died, 9 injured when the Uttarakhand Transport Corporation bus they were in, skidded off Rishikesh Gangotri Highway into a 250 metre deep gorge near Suryadhar. Local admn & police have reached the spot. There were 25 people in the bus. More details awaited.

View image on Twitter

उत्तराखंड सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों को परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं, घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. साथ ही हादसे की मजिस्ट्रेट जांच करने के निर्देश दे दिए गए हैं.

घटना की सूचना पाकर जिला प्रशासन और पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए हैं. मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है. अभी तक 10 लोगों की मौत की खबर है और 9 लोग इस हादसे में घायल हैं. घायलों को बस से निकालकर 108 की मदद से चंबा जिले के CHC अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button