उत्तर प्रदेश के 2 नए जिलों में कोरोना की दस्तक, सूबे में मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 1184

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को 2 नए जिले एटा और सुल्तानपुर में कोविड-19 के केस सामने आए हैं. जिसके बाद 52 जिलों तक फैले चुके कोरोना के अब तक 1184 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इनमें 814 मरीज वो हैं, जो दिल्ली में आयोजित धार्मिक जलसे से होकर लौटे थे.

52 जिलों तक फैला कोरोना संक्रमण
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक आगरा अभी भी उत्तर प्रदेश में कोरोना का केंद्र बना हुआ है. यहां Covid-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 241 पहुंच चुकी है. जबकि लखनऊ 167, नोएडा 100, मेरठ 75, सहारनपुर 72, कानपुर 60, मुरादाबाद-फिरोजाबाद 58-58, गाजियाबाद 46, शामली-बिजनौर में 26-26, बस्ती 19, बुलंदशहर 18, हापुड़-अमरोहा-सीतापुर में 17-17, बागपत-रामपुर में 15-15, बदायूं 13, वाराणसी 14, आजमगढ़-संभल-औरैया में 7-7, मथुरा-बरेली-प्रतापगढ़-कन्नौज-गाजीपुर-महाराजगंज में 6-6, जौनपुर-मुजफ्फरनगर 5-5, मैनपुरी-हाथरस-लखीमपुर खीरी में 4-4, एटा-मिर्जापुर-इटावा-कासगंज में 3-3, पीलीभीत-कौशांबी-बांदा-हरदोई-रायबरेली में 2-2, सुल्तानपुर-गोंडा-मऊ-उन्नाव-बाराबंकी-प्रयागराज-शाहजहांपुर-भदोही-संतकबीर नगर में 1-1.

140 मरीज ठीक, 8 जिले कोरोना फ्री
अच्छी खबर ये है कि अब तक 140 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी किए जा चुके हैं और 8 जिले पूरी तरह कोरोना फ्री हो गए हैं. 12183 मरीजों में कोरोना के लक्षण मिले हैं. उत्तर प्रदेश की 14 लैब्स में कोरोना सैंपल की जांच की जा रही है. 10800 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया.

आगरा में सबसे ज्यादा 6 मरीजों की मौत
उत्तर प्रदेश में अब तक 18 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. जिसमें सबसे ज्यादा आगरा के मामले हैं. यहां 6 मरीज कोरोना की जंग हार चुके हैं. जबकि मेरठ-मुरादाबाद में 3-3, बस्ती-वाराणसी-बुलंदशहर-कानपुर-लखनऊ-फिरोजाबाद में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button