उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या, एक्टिव केस हो रहे कम

लखनऊ। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश से राहत भरी खबर है. सरकार के मुताबिक, 11 मई से कोरोना के एक्टिव केस कम और कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कोरोना के 2606 एक्टिव केस हैं. जबकि, 3581 रोगी पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. अब तक कोरोना से 165 लोगों की मौत भी हुई है.

सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि रविवार को 7314 सैंपलों की टेस्टिंग की गई. रविवार को 5-5 सैंपलों के पूल और 10-10 सैंपलों के 936 पूल टेस्ट किए गए. जिनमें से 161 पूल पॉजिटिव मिले. अबतक आइसोलेशन में 2711 लोगों को और क्वॉरंटीन में 10270 लोगों को रखा गया है.

मुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्विलांस में 91 हजार 347 टीम लगी रहीं. इन टीमों ने 11 हजार 920 इलाकों में 72 लाख 18 हजार 440 घरों का सर्वेक्षण किया. साथ ही 3 करोड़ 62 लाख 29 हजार 716 लोगों की जांच की. होम क्वॉरंटीन में रहने वालों की जांच के लिए आशा वर्करों को भी तैनात किया गया है. आशा वर्कर्स अब तक 8 लाख 50 हजार 899 लोगों की जांच कर चुकी हैं. जांच के दौरान 892 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button