उत्तर प्रदेश- लखनऊ के इन 8 रूटों पर चलेंगी 100 इलेक्ट्रिक बसें…

उत्तर प्रदेश- लखनऊ के इन 8 रूटों पर चलेंगी 100 इलेक्ट्रिक बसें...

100 electric buses Lucknow:- लखनऊ में आठ रूटों पर उन्नत तकनीक पर आधारित 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी…

100 electric buses Lucknow:-

लखनऊ में आठ रूटों पर उन्नत तकनीक पर आधारित 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी।

इसके लिए मार्गों का चयन हो गया है।

इससे शहर की यातायात व्यवस्था में काफी सुधार होगा।

इसके साथ ही प्रदूषण भी घटेगा।

बसों को तेज गति से चलाने के लिए सड़कें भी उन्नत बनेंगी।

स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम लागू होने जा रहा है।

जिसमें कई विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी क्रम में नगरीय परिवहन विभाग को प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रिक वाहन संचालित करने की जिम्मेदारी मिली है।

सहारनपुर- जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए शहर में भारी पुलिस बल के साथ फोर्स तैनात…

जिसके तहत लखनऊ में 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए अगल से सड़क मार्ग तैयार किए जाएंगे।

नगरीय परिवहन निदेशालय के संयुक्त सचिव अजीत सिंह ने बताया कि…

  • केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत यूपी के 13 शहरों में 700 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी है।
  • इसके लिए अभी लखनऊ के आठ रूट चिन्हित किए गए हैं।
  • इन रूटों पर स्मार्ट सिटी के तहत पहले सड़क का निर्माण होगा।
  • इसके बाद ही इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होगा।
  • इस काम में अभी कम से कम तीन से चार महीने का वक्त लगेगा।
  • इसके पहले लखनऊ समेत सभी जनपदों में चार्जिंग स्टेशन खोला जाएगा।

ये सुविधाएं मिलेंगी

पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए अलग से रूट होगा
साइकिल सवार के लिए अगल से ट्रैक बनेगा
बाइक टैक्सी योजना में बाइक शेयरिंग कर सकेंगे
बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम से बसें संचालित होंगी।
आईटीएस से नगर बसों का सफर सुरक्षित होगा।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button