उन्नाव गैंगरेप: पीड़िता के पिता के बदन से रिस रहा था खून…तस्वीरें बयां कर रहीं बर्बरता

उन्नाव गैंगरेप मामले में पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में मौत पर सस्पेंस बरकरार है. हालांकि शुरुआती मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़िता के पिता की आंत में गंभीर चोट आई थी, जिसके चलते उनकी मौत हुई. बड़ा सवाल यह है कि पीड़िता के पिता पर ऐसा कौन सा आपराधिक आरोप था कि पुलिस हिरासत में उसकी इतनी बेरहमी से पिटाई की गई. चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) एसपी चौधरी ने साफ तौर से मीडिया के सामने बयान दिया है कि जब पीड़िता के पिता को अस्पताल लाया गया था तो उसकी आंत में गंभीर चोट लगी थी. मेडिकल ऑफिसर के मुताबिक गंभीर चोट की वजह से उसकी मौत हुई है.  

Unnao gangrape how victim father was beaten brutally see pictures

पुलिस अफसरों के हालिया बयान को माने तो पीड़िता के पिता जब थाने में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे तो उन्हें डांटकर वहां से भगा दिया गया. इसके बाद आरोपी विधायक की ओर से छवि खराब करने की शिकायत पर पीड़िता के पिता को अरेस्ट कर लिया गया. पुलिस हिरासत में ही पीड़िता के पिता की मौत हो गई. 

Unnao gangrape how victim father was beaten brutally see pictures

पीड़िता के पिता के साथ बर्बरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके जख्म देखकर नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) ने उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है.  

Unnao gangrape how victim father was beaten brutally see pictures

आरोप है कि 3 अप्रैल को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाए गए पीड़ित के पिता ने आरोप लगाया था कि बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सेंगर और उसके अन्य भाइयों ने उन्हें बुरी तरह से पीटा है. इस दौरान उन्होंने अपने जख्म भी दिखाए. अस्पताल में डॉक्टर ने इलाज शुरू किया. पीड़ित के पिता बेसुध पड़े थे इतने में ही वहां यूपी पुलिस के जवानों के कुछ दस्तावेजों पर उनके जबरन अंगूठे लगवाए. 

Unnao gangrape how victim father was beaten brutally see pictures

उन्नाव के एसपी के रीडर और गैंगरेप पीड़िता के पीड़िता के चाचा के बीच फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आया है जिसमें वे दबी जुबान में स्वीकार रहे हैं कि उनपर दबाव है.  

Unnao gangrape how victim father was beaten brutally see pictures

बता दें गैंगरेप मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के आरोपी भाई अतुल सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित परिवार की ओर से लगातार आरोप लगाए जा रहे थे कि मौजूदा बीजेपी सरकार विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके परिवार को बचा रही है. इसके बाद सीएम योगी ने आश्वासन दिया था कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button