उपचुनाव की करारी हार के बाद बीजेपी ने 2019 के लिए शुरू किया मंथन

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में मिली करारी हार के बाद केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को बड़े स्तर पर मंथन शुरू किया. उत्तर प्रदेश में विरोधियों का पलड़ा भारी होने के बाद सोमवार को ग़ज़ियाबाद में पहली बार बड़े स्तर पर भाजपा की बैठक आयोजित की गई.

इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय विदेश मंत्री वी के सिंह, सांसद महेश शर्मा, गौतमबुद्धनगर विधायक पंकज सिंह, ग़ज़ियाबाद के सभी विधायक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्य्क्ष अस्वनी त्यागी, मयंक गोयल, अशोक मोंगा, समेत वेस्ट के सभी सांसद और विधायक शामिल हुए है.

‘आने वाले चुनावों के सभी जी जान से जुट जाएं’ 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले चुनावों के लिए सभी लोग जी जान से जुट जाएं. संगठन के पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों के साथ होने वाली इस बैठक से मीडिया को दूर रखा गया. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव में ढिलाई बरतने के मामले में आज की बैठक के बाद कड़े फैसले लिए जा सकते है.

इस बैठक में प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय समेत पार्टी के कई विधायक व सांसदों ने हिस्सा लिया. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में कैराना व नूरपुर उपचुनाव में मिली हार की भी समीक्षा की गई. साथ ही इसमें अलगे लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा होगी हुई.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button