एटा : बिना अनुमति के खोद डाला गहरा गड्ढा, दो मासूमों की मौत के बाद जांच शुरू

Dug deep without permission investigation begins : खबर एटा से है जहाँ जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर स्थित नरहरा गांव में शुक्रवार को दो मासूमों की मौत जिस गड्ढे में डूबकर हुई थी।वहां से मिट्टी बिना अनुमति के निकाली गई थी।जिसकी वजह से वहां गहरा गड्ढा बन गया और दो मासूमों की डूबने से जान चली गई।

Dug deep without permission investigation begins

  • बताया यह जा रहा है कि अभी कुछ दिन पहले ही उस स्थान से मिट्टी निकाली गई थी।
  • जिसके कारण वहां के बच्चों को यह पता भी नहीं था कि गड्ढा कितना गहरा है।
  • इस मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
  • लेकिन इसे अफसरों की लापरवाही ही कहेंगे कि बिना अनुमति के बड़े से क्षेत्रफल में तालाब नुमा
  • गड्ढा खोद उससे मिट्टी निकाल ली जाती है,और उन्हें कानो कान खबर तक नहीं होती।
  • जब होती है तब तक दो मासूम काल के गाल में समा चुके होते हैं।
  • ग्रामीणों की मानें तो यहां ग्राम प्रधान की लापरवाही के कारण दो मासूमों की जान चली गई है।
  • ग्राम समाज की जमीन पर बिना अनुमति के इतना बड़ा गड्ढा खोद दिया गया
  • और सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए।
  • ग्रामीण यहां तक कहते हैं कि चरागाह की जमीन से मिट्टी निकालने का कोई औचित्य नहीं था।
  • यहां पर ग्रामीणों के पशु चरा करते हैं।
  • तालाब नुमा गड्ढे से दोनों मासूमों के शव निकालने वाले ग्रामीण उपेंद्र बताते हैं
  • कि 10 से 12 फीट गहराई के इस गड्ढे से शव निकालना बहुत ही मुश्किल था।
  • दरअसल देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव नरहरा निवासी अनिल का 15 वर्षीय बेटा नितेश अपने चचेरे भाई
  • 13 वर्षीय राहुल के साथ भैंस चराने के लिए शुक्रवार को खेतों की तरफ गया था।
  • वहीं पर गड्ढों में भरे पानी में डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गई थी।
  • पुलिस के मुताबिक जिले में रेलवे लाइन का काम चल रहा है।
  • इस काम में मिट्टी की जरूरत थी। इसी कारण एक ठेकेदार ने मिट्टी निकाली थी।
  • जिससे गड्ढा बन गया था।

क्या कहता है शासनादेश

एक शासनादेश के मुताबिक नेशनल हाईवे या फिर भारत सरकार का कोई प्रोजेक्ट चल रहा हो तो उसके आसपास ऐसा तालाब जो समतल हो गया हो । तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए मिट्टी निकाली जा सकती है।
लेकिन उसके भी मानक है।
एसडीएम सदर अबुल कलाम के मुताबिक अनुमति लेकर 4 से 6 फीट मिट्टी निकाली जा सकती है। लेकिन इस मामले में किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी।

चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

दो मासूम बच्चों के मौत के मामले में महिला ग्राम प्रधान, प्रधान पति , रेलवे के एक इंजीनियर तथा ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर पुलिस ने दर्ज की है। जांच भी शुरू हो गई है। लेकिन देखना यह होगा कि बिना अनुमति के मिट्टी निकालने वालों के खिलाफ़ कार्यवाही कब होती है।

#Dug #deep #without #permission #investigation

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button