एटा- लापरवाह प्रधानाध्यापकों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी…

negligent principals:- एटा. खबर एटा से है जहाँ जनपद के करीब 450 प्राथमिक विद्यालय के भवन बदहाल स्थिति में हैं। जिन्हें रखरखाव की बेहद जरूरत है।

विद्यालयों के रखरखाव के लिए सरकारी बजट भी मौजूद है। उसके बाद भी विद्यालयों की सूरत नहीं बदल रही है।

negligent principals Etah:-

  • इसके पीछे विद्यालयों में तैनात प्रधानाचार्य की लापरवाही सामने आ रही है।
  • इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से लिस्ट तैयार कराई जा रही है
  • लापरवाह प्रधानाध्यापकों को चिन्हित किया जा रहा है .
  • जल्द ही स्कूलों में तैनात प्रधानाध्यापक अपने रवैए में बदलाव नहीं लाते हैं.
  • उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल सभी प्राथमिक विद्यालयों में तैनात प्रधानाध्यापकों को 25,000 से लेकर 75,000 रुपये का बजट शैक्षिक सत्र में दिए जाते हैं बताया जा रहा है कि यह बजट कम्पोजिट ग्रांट के तहत प्रधानाध्यापकों को मिलता है इस बजट का प्रयोग प्रधानाध्यापकों को विद्यालय के रखरखाव के लिए करना होता है यह पैसा स्कूल के मरम्मत में काम आता है

पिछले शैक्षिक सत्र में पैसा ट्रांसफर हुआ था लेकिन अभी तक उस पैसे का इस्तेमाल नहीं हुआ जिससे विद्यालयों की हालत खराब है। इस बात को जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह भी मानते हैं.

उन्होंने खुद विद्यालयों का निरीक्षण किया जहां पर इस पैसे का उपयोग प्रधानाध्यापकों ने नहीं किया है कुछ विद्यालय तो ऐसे हैं जहां पर एक भी पैसा आज तक खर्च नहीं हुआ है.

प्रधानाध्यापकों ने यह काम कराना जरूरी नहीं समझा

  • जबकि स्पष्ट शासनादेश है कि विद्यालयों में छोटी मोटी मरम्मत, खिड़की, दरवाजे का रंग रोगन यह प्रधानाध्यापक को कराना आवश्यक होता है.
  • इसकी अवधि भी निर्धारित होती है.
  • इसके बाद भी 450 प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने यह काम कराना जरूरी नहीं समझा है।

लापरवाह प्रधानाध्यापक हुए चिन्हित

  • बीएसए संजय सिंह ने बताया कि ‘विद्यालयों का निरीक्षण किया जा चुका है।
  • लापरवाह प्रधानाध्यापकों को चिन्हित कर लिया गया है।
  • यदि प्रधानाध्यापक अपने रवैए में बदलाव नहीं लाते हैं
  • उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button