ओडिशा-आंध्र प्रदेश सीमा पर पुलिस के काफिले पर माओवादियों का हमला, चार की मौत

भुवनेश्वर। ओडिशा और आंध्र प्रदेश की सीमा के पास माओवादियों के हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मियों का एक जत्था ट्रेनिंग के लिए कोरापुट से कटक जा रहा था. पुलिसकर्मियों को ले जा रही मिनी बस जब सुनकी-सालूर हाइवे पर मोगरगुमा गांव के पास पहुंची, तभी माओवादियों ने आईडी ब्लास्ट कर दिया. इस बस में 12 पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक सवार थे. धमाका इतना जोरदार था कि हाइवे पर 7 फीट गहरा गड्ढा बन गया.

इस इलाके में माओवादियों का आतंक कम होता दिख रहा था, क्योंकि उनमें से कई सरकार के शांति पहलों को स्वीकार कर मुख्यधारा में लौट आए. पिछले साल तक कम से कम 26 बड़े माओवादियों के अलावा करीब 700 अन्य नक्सलियों ने सरकार के समक्ष सरेंडर कर दिया था. अक्टूबर में ओडिशा में माओवादियों को सबसे तगड़ा झटका लगा था, जब एक सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में उनके 27 सदस्य मारे गए थे.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button