कनाडा एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए AAP के दो विधायक, नहीं मिली एंट्री

चंडीगढ़। पंजाब से आम आदमी पार्टी के दो विधायकों को कनाडा में घुसने से रोक दिया गया. रविवार को कनाडा के ओटावा हवाई अड्डे पहुंचे AAP विधायक कुलतार सिंग संधवा और अमरजीत सिंह संदोआ को हिरासत में लिया गया, फिर पूछताछ के बाद वापस हिंदुस्तान भेज दिया गया. हालांकि, इसके पीछे क्या कारण है इस बात का अभी पता नहीं लगा है.

आपको बता दें कि कुलतार सिंह संधवा कोटकपूरा और अमरजीत रोपड़ से विधायक हैं. सूत्रों की मानें तो दोनों विधायक हॉलीडे ट्रिप पर कनाडा गए थे. लेकिन जैसे ही रविवार को ओटावा एयरपोर्ट पर उतरे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया.

इसके बाद दोनों ही नेताओं से पूछताछ की गई, जिसके बाद तुरंत उन्हें छोड़ भी दिया गया. हालांकि, उन्हें कनाडा में घुसने नहीं दिया गया, बताया जा रहा है कि सोमवार को वापस भारत लौट सकते हैं. गौरतलब है कि दोनों ही विधायक बीते दिनों कई कारणों से चर्चा में रहे हैं, AAP विधायक अमरजीत सिंह पर उत्पीड़न का मामला चल रहा है. इसके अलावा भी उनका नाम माफियाओं के साथ जुड़ा था.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button