करीब तीन लाख वर्ग फीट भूखंड पर एलडीए कर रहा कब्जे की तैयारी

लखनऊ। करीब एक हजार करोड़ रुपये बाजार भाव वाले एक दर्जन बड़े भूखंड एलडीए खाली करवाएगा। ऐशबाग औद्योगिक क्षेत्र और हजरतगंज की मकबरा योजना में ये भूखंड आजादी से पहले इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के समय में प्राधिकरण ने लीज पर दिए थे। जिनकी लीज अवधि समाप्त हो गई है। शासन ने इस संबंध में अब तक कोई नीति तय नहीं की है, इसलिए एलडीए अब जल्द ही इन प्लाटों पर कब्जा लेगा। जिन मामलों में अदालत का स्टे है, उन पर ये नीति नहीं लागू होगी।

इन भूखंड का क्षेत्रफल करीब तीन लाख वर्ग फीट तक है। जबकि शुरुआत लगभग साढ़े छह हजार वर्ग फीट से की गई है। इनमें से अधिकाश में पट्टे की नियम शर्तो के विपरीत उपयोग किया जा रहा है। अधिकाश जगह पर अवैध निर्माण किया गया है। कई जगह उद्योग बंद हो चुके हैं। सबसे बुरा हाल तो हजरतगंज में मकबरा योजना के तहत दिये गये प्लाट नंबर 16 का है। जिसमें तीन मंजिल का अवैध निर्माण किया जा चुका है। 14 दुकानों का अवैध निर्माण किया गया है। इन दुकानों का किराया भी अवैध ढंग से लंबे समय से लिया जा रहा है। इसके साथ ही ऐशबाग में भी नियम विपरीत काम प्लाटों पर किये जा रहे हैं। क्या कहते हैं अफसरों का ?

प्रभारी अधिकारी इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के तहसीलदार राजेश शुक्ला का कहना है कि जिनकी लीज अवधि पूरी हो गई है वे भूखंड खाली करवाए जाएंगे। बस इसमें से न्यायिक विवादों को अलग रखा जाएगा। लीज नवीनीकरण अब संभव नहीं है। पूरी हो गई पट्टा अवधि ऐशबाग योजना

पट्टेदार का नाम – भूखंड संख्या

भगवान इंडस्ट्रीज – 72ए-73

भगवान इंडस्ट्रीज – 72बी-73सी

डीपी परमार – 94ए

विक्त्रम कॉटन मिल – 82-82 सी

राम नारायण ब्रदर्स – 69 से 72

शुगर व‌र्क्स लिमिटेड – 69 से 72

गुलाम अहमद खान – 89

यूपी इलेक्ट्रक सप्लाई कंपनी – 10ए

टंडन व‌र्क्स – 90 से 94 तक

स्टैंर्ड वैक्यूम ऑयल – 68 बी

इंडियन ह्यूमन पाइप – 09, ए, 10

कृष्णानगर – 10 जुलाई

अलीगंज – 11 जुलाई

गुडंबा – 12 जुलाई

कैसरबाग – 13 जुलाई

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button