किंग्स इलेवन पंजाब ने खराब अंपायरिंग को लेकर कही ये बड़ी बात व बीसीसीआई से की इसकी मांग

मार्कस स्टोइनिस ने अंतिम ओवर में दो छक्के और तीन चौके जड़कर दिल्ली कैपिटल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रविवार, 20 सितंबर को यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे मैच में शानदार 157/8 रन बनाने में मदद की।

मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए, शेल्डन कॉटरेल ने दो विकेट लिए जबकि रवि बिश्नोई ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अपना पहला आईपीएल विकेट लेने में कामयाबी हासिल की।

किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग में बीसीसीआई को अंपायरिंग का स्तर बेहतर करना चाहिये और तकनीक का अधिकतम इस्तेमाल होना चाहिए. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में पंजाब की हार से पहले अहम समय पर मैदानी अंपायर नितिन मेनन ने शॉर्ट रन का विवादित कॉल लिया था. लेकिन टीवी रिप्ले से जाहिर था कि वह रन पंजाब को मिलना चाहिये था .

वाडिया ने कहा, ”यह बहुत दुखद है कि तकनीक के अधिकतम इस्तेमाल के इस दौर में भी हम क्रिकेट मैच में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिये तकनीक का उस तरह इस्तेमाल नहीं कर रहे, जैसे ईपीएल या एनबीए में होता है.”

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button