कोरोना: मरीजों का आंकड़ा 4.4 लाख के पार, बढ़ते मामलों के बीच आई राहत की खबर

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या साढ़े चार लाख के आंकड़े के पास पहुंचने वाली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 14933 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,40,215 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 312 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है. अब तक कुल 14,011 लोगों की जान कोरोना वायरस के संक्रमण से जा चुकी है.

फिलहाल, देश में कुल एक्टि केस 1,78,014 है. यानी 1,78,014 लोगों का इलाज देश के कई अस्पतालों में चल रहा है. 2,48,190 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. भारत के राहत की खबर यह है कि रिकवरी रेट में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. मंगलवार को यह बढ़कर 56.37% हो गया.

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 135796 हो गई है. 61807 मरीजों का इलाज जारी है. 67706 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 3,721 नए केस सामने आए. पिछले 24 घंटे में 62 मरीजों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई है. मुंबई में कोविड-19 के 1,128 नए मामले सामने आए. शहर में कुल मामले बढ़कर 67,635 हो गए हैं.

दिल्ली ने तमिलनाडु को पीछे छोड़ा
दिल्ली तमिलनाडु को पीछे छोड़कर दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बन गया, हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में स्थिति धीरे -धीरे स्थिर हो रही है. अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 2,909 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढकर 62,655 हो गई जबकि 58 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 2,233 तक पहुंच गई. कोविड-19 के 62,655 मामलों के साथ, दिल्ली अब तमिलनाडु से आगे निकलकर महाराष्ट्र के बाद दूसरा सबसे अधिक वायरस प्रभावित राज्य बन गया है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button