क्या सुब्रमनियम स्वामी को मिला अज्ञात दस्तावेज़ भेज पाएगा सोनिया गांधी को जेल

डॉ सुब्रमण्यम स्वामी एक ऐसे व्यक्ति हैं जो कभी भी भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई को नही रोकेंगे| उन्हें किसी का साथ मिला हो या न मिला हो वो दशकों से बदमाशों और अपराधी को बेनकाब करने में जुटे हुए है|राजनेताओं को सीबीआई, ईडी या आईटी विभागों से इतना डर नही लगता जितना सुब्रमनियम स्वामी जी से लगता है|

सुब्रमनियम स्वामी जी ही वही व्यक्ति है जिन्होंने 2 जी मामले, एयरसेल मैक्सिस केस, सशिकाला संपत्ति और नेशनल हेराल्ड केस के मामले में अदालत में केस फाइल किया है| सभी केसों में उन्होंने उत्तर से दक्षिण तक भारत के सबसे शक्तिशाली परिवारों पर हमला किया है| नेशनल हेराल्ड एक ऐसा केस है जिसमें वे गांधी परिवार को लक्षित कर रहे है और जिसने सोनिया और राहुल गांधी की नींद उड़ा रखी है|असलियत में तो ये जमानत पर बहार है| और इन पर नेशनल हेराल्ड मामले में धन के दुरूपयोग का मामला चल रहा है|

क्या है नेशनल हेराल्ड मामला?

सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप है कि गांधी परिवार हेराल्ड की संपत्तियों का अवैध ढंग से उपयोग कर रहा है जिसमें दिल्ली का हेराल्ड हाउस और अन्य संपत्तियां शामिल हैं। सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर आरोप लगाया था कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी से लोन देने के नाम पर नेशनल हेराल्ड की दो हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली। कांग्रेस ने पहले नेशनल हेराल्ड की कंपनी एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को 26 फरवरी, 2011 को 90 करोड़ रुपये का ऋण दिया। इसके बाद पांच लाख रुपये से यंग इंडिया कंपनी बनाई, जिसमें सोनिया और राहुल की 38-38 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेष हिस्सेदारी कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडिस के पास है। इसके बाद के 10-10 रुपये के नौ करोड़ शेयर यंग इंडिया को दे दिए गए और इसके बदले यंग इंडिया को कांग्रेस का ऋण चुकाना था। नौ करोड़ शेयर के साथ यंग इंडिया को एसोसिएट जर्नल लिमिटेड के 99 प्रतिशत शेयर हासिल हो गए। इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने 90 करोड़ का ऋण भी माफ कर दिया। यानी यंग इंडिया को मुफ्त में एजेएल का स्वामित्व मिल गया।

उच्च न्यायालय ने पिछले साल आयकर विभाग को इस मामले में जांच का निर्देश दिया था और गांधी की इस केस को रोकने की याचिका को भी खारिज कर दिया था|सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले पर  मांग की थी की सोनिया गांधी और राहुल गांधी को गिरफ्तार किया जाए जिसके लिए अदालत ने सहमति भी व्यक्त की थी लेकिन बाद में गांधीजी ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले में सबूतों को नष्ट करने की कोशिश नही करेगी और इसी के आधार पर उन्हें जमानत मिली|

लेकिन अब, डॉ। स्वामी ने एक बार फिर एक ट्वीट किया है जिसने गाँधी परिवार को हिला के रख दिया है|उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ दस्तावेज प्राप्त हुए हैं जो नेशनल हेराल्ड मामले की प्रक्रिया को गति देगा|

उनके सहयोगी, इश्करण भंडारी जो नेशनल हेराल्ड मामले की जांच से जुड़े हुए है  उन्होंने भी यही कहा है की ये दस्तावेज पुख्ता सबूत की तरह काम करेगे|

सभी सामाजिक मीडिया कार्यकर्ता अब इस प्रतीक्षा में है की क्या है वास्तव में इन दस्तावेज में जिसने कांग्रेस को हिला दिया है|अगर स्वामी जी नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गाँधी को मात दे दें तो ये केवल ऐतिहासिक ही नही बल्कि इस भ्रष्ट परिवार को जेल में डालना देश सेवा में बहुत बड़ा कदम होगा|

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button