खुशखबरी: यूपी के सरकारी कॉलेजों में 695 लेक्चरर पदों पर होगी भर्ती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज की 12वीं की कक्षाओं में साइंस और मैथ के लेक्चरर के 695 अस्थाई पदों के लिए स्वीकृति प्रदान की है. इनमें से 163 पद ब्वॉज इंटर कॉलेज के लिए और 532 पद गर्ल्स इंटर कॉलेज के लिए होंगे. योगी सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि सभी पदों के लिए वेतन छठे वेतन आयोग के अनुसानर बैंड-2 में 9300-34800 ग्रेड पे होगा. साथ ही सातवें वेतन आयोग के अनुसार लेवल 8 में 47, 600-1, 51,100 रुपए की सैलरी होगी.

पदों की पूरी जानकारी
जानकारी के मुताबिक फिजिक्स (भौतिक विज्ञान) के लिए 87 पद हैं, जिसमें 13 पद ब्वॉज कॉलेज के लिए और 74 पद गर्ल्स कॉलेज के लिए है. केमेस्ट्री (रसायन विज्ञान) में कुल 87 पद हैं, जिसमें 13 पद ब्वॉज कॉलेज के लिए औप 74 पद गर्ल्स कॉलेज के लिए है. बॉयोलाजी (जीव विज्ञान) के लिए कुल 219 पद हैं, जिसमें 68 पद ब्वॉज कॉलेज के लिए और 151 पद गर्ल्स कॉलेज के लिए है. इसी तरह मैथ्स (गणित) के लिए कुल 302 पद हैं, जिसमें 69 पद ब्वॉज कॉलेज के लिए और 233 पद गर्ल्स कॉलेज के लिए है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button