गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल होंगी मध्य प्रदेश की अगली राज्यपाल

नई दिल्ली/भोपाल। गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश की अगली राज्यपाल बनाने का ऐलान कर दिया गया है. उनके हामी भरने के बाद उनको राज्यपाल बनाया जा रहा है. वह ओम प्रकाश कोहली की जगह लेंगी. पिछले कुछ समय से आनंदीबेन को राज्यपाल बनाए जाने को लेकर चर्चा चल रही थी. वैसे ओम प्रकाश कोहली गुजरात के राज्यपाल हैं, लेकिन उनको मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.

ANI

@ANI

Anandiben Patel becomes the governor of (file pic)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जल्द ही आनंदीबेन पटेल को राज्यपाल पद की शपथ दिलाएं. मालूम हो कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद आनंदीबेन पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था. हालांकि उन्होंने अपने निजी कारणों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

इसके अलावा उन्होंने हालिया गुजरात विधानसभा चुनाव भी नहीं लड़ा था. वहीं, आनंदीबेन के बाद विजय रूपाणी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था. इसके बाद हालिया विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने रूपाणी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में पेश किया था.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button