घाघरा से सुरक्षा हेतु टकटकवा गांव में ठोकर निर्माण हेतु संघर्ष का ऐलान

हर्रैया तहसील के दुबौलिया थाना  अन्तर्गत आने वाले गौरा सैफाबाद बांध किनारे बसे टकटकवा गांव में घाघरा का जलस्तर घटने से जारी कटानरोधी कार्य को मिट्टी की जगह बोल्डर से कराने व गांव की सुरक्षा हेतु ठोकर निर्माण करने की मांग की है। 

हर्रैया तहसील के दुबौलिया थाना  अन्तर्गत आने वाले गौरा सैफाबाद बांध किनारे बसे टकटकवा गांव में घाघरा का जलस्तर घटने से जारी कटानरोधी कार्य को मिट्टी की जगह बोल्डर से कराने व गांव की सुरक्षा हेतु ठोकर निर्माण करने की मांग की है।

अभी-अभी :- उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षकों के लिए आयी बहुत अच्छी खबर….

समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय के मांग के क्रम में विगत एक सप्ताह में उच्चाधिकारियों द्वार बचाव कार्य का निरीक्षण तो हुआ किन्तु ठोकर निर्माण हेतु परियोजना का निर्माण तो दूर आज तक बचाव कार्य महज मिट्टी से कराये जाने से नाराज  पाण्डेय ने आज न केवल ग्रामीणों संग शासन प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी की।

कासगंज :शराब सेल्समैन की हत्या, परिजनों ने सिपाही पर लगाया आरोप

अपितु उन्होंने गांव व बांध की सुरक्षा हेतु बोल्डर से बचाव कार्य सुनिश्चित कराने व ठोकर निर्माण हेतु शीघ्र व्यापक संघर्ष का ऐलान किया उन्होने कृषि विभाग में हुए घोटाले का पर्दाफाश कराने, बाढ प्रभावित गांवों की सुरक्षा हेतु ठोकर व बांध निर्माण कराने के साथ साथ सरकारी चिकित्सालयों में चिकित्सा सुविधा में सुधार करने व तीन वर्ष से अधिक एक ही चिकित्सालय में नियमविरुद्ध कार्यरत अधीक्षकों के स्थानांतरण, सहित जनहित के सात सूत्रीय मांगों को लेकर 25सितंबर तक सम्बंधित अधिकारियों को चेतावनी पत्र देते हुए समस्या का निराकरण न होने की दशा में एक अक्टूबर दिन गुरुवार से समस्या समाधान न होने तक बेमियादी धरने का ऐलान किया।

अलीगढ़ जनपद में मामूली कहा सुनी को लेकर दिनदहाड़े मारी गोली

इस मौके पर दिनेश त्रिपाठी, रामसजीवन त्रिपाठी, जगदीश चौधरी,अशोक श्रीवास्तव, डा.प्रेम त्रिपाठी,पशुपतिनाथ चौबे,चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button