छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, एक जवान घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं. इस घटना में डीआरजी का एक जवान भी घायल हुआ है. दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कटेकल्याण थानाक्षेत्र अंतर्गत पेदाडब्बा गांव के जंगल में पुलिस दल ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया है. इस घटना में एक जवान भी घायल हुआ है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कटेकल्याण थानाक्षेत्र में जिला बल और डीआरजी के संयुक्त दल को गश्त में रवाना किया गया था. दल के पेदाडब्बा गांव के  जंगल में पहुंचने पर नक्सलियों ने बारूदी सुरंग से विस्फोट किया और पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी. इस घटना में डीआरजी का एक जवान घायल हो गया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों की गोलीबारी के बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे नक्सली वहां से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि पुलिस दल के माध्यम से बाद में घटनास्थल की तलाशी लेने पर वहां तीन नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किये गए. क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. घायल जवान को बाहर निकाला जा रहा है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button