जाह्नवी के साथ दिल धड़काने आ रहे हैं, ईशान खट्टर

श्रीदेवी  बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी के लिए आज बड़ा दिन है. फ़िल्मी माहौल में पली-बढ़ी जाह्नवी की पहली फ़िल्म ‘धड़क’ का ट्रेलर लांच हो गया है, यानि आधिकारिक रूप से उनकी फ़िल्मी करियर टेक ऑफ़ हो गया है.

Image result for जाह्नवी के साथ दिल धड़काने आ रहे हैं, ईशान खट्टर

शशांक खेतान निर्देशित ‘धड़क’ मराठी फ़िल्म ‘सैराट’ का रीमेक है, जिसे नागराज मंजुले ने डायरेक्ट किया था. जाह्नवी के डेब्यू में उनका साथ दे रहे हैं ईशान खट्टर, जो ख़ुद बॉलीवुड के लिए नए हैं. हिंदी सिनेमा में ‘धड़क’ ईशान की पहली फ़िल्म होगी, जबकि करियर की दूसरी. उन्होंने ईरानी निर्देशक माजिद मजीदी की फ़िल्म ‘बियांड द क्लाउड्स’ से अपने एक्टिंग करियर की आरंभ कर दी थी.

‘धड़क’ के ट्रेलर में जाह्नवी की आवाज़ सुनकर कहीं-कहीं आपको श्रीदेवी की याद आ सकती है. 20 जुलाई को ‘धड़क’ सिनेमाघरों में पहुंच जाएगी, जिसके बाद पूरा राष्ट्र श्रीदेवी की बड़ी बेटी को बड़े पर्दे पर दिल धड़काते हुए देख सकेगा. वर्ष 2018 का यह पहला चर्चित  प्रतीक्षित डेब्यू है. हालांकि आने वाले समय में एक के बाद एक तमाम स्टार किड्स बड़े पर्दे पर अपना हुनर दिखाने के लिए बेताब हैं.

जाह्नवी के बाद वर्ष 2018 का दूसरा सबसे चर्चित डेब्यू सारा अली ख़ान का है. सैफ़ अली ख़ान  अमृता सिंह की बेटी सारा अली ख़ान पर भी सबकी नज़रें हैं. अभिषेक कपूर की फ़िल्म ‘केदारनाथ’ पहली फ़िल्म है, जिसकी शूटिंग सारा ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ प्रारम्भ की थी, मगर विवादों के चलते यह फ़िल्म डिले होने की आसार बनी, तो सारा ने करण जौहर की फ़िल्म ‘सिम्बा’ साइन कर ली, जिसे रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं  रणवीर सिंह लीड भूमिका में हैं. संभव है कि सारा की पहली रिलीज़ फ़िल्म ‘सिम्बा’ ही हो. केदारनाथ को लेकर पिछले दिनों नया टकराव यह सामने आया था कि सिम्बा को समय दिये जाने से ‘केदारनाथ’ के मेकर्स नाराज़ हैं  वो इसका हर्ज़ाना मांग रहे हैं. हालांकि सैफ़ के बीच में पड़ने से यह टकराव शायद निपट गया है.

सनी देओल के बेटे करण देओल आने वाले वक़्त में बड़े पर्दे पर दिखेंगे. पापा सनी के डायरेक्शन में बन रही फ़िल्म ‘पल-पल दिल के पास’ से करण डेब्यू करेंगे. फ़िल्म फिल्हाल अंडर प्रोडक्शन है. इस फ़िल्म का बड़ा भाग सनी ने हिमाचल प्रदेश में शूट किया है. फ़िल्म का टाइटल भी दादा धर्मेंद्र की फ़िल्म ‘ब्लैकमेल’ के हिट गाने से लिया गया है. करण का डेब्यू भी बॉलीवुड के प्रतीक्षित डेब्यू में से एक है.

चंकी पांडे को ख़ूबसूरत बेटी अनन्या पांडे अब इस लिस्ट में शामिल हो गयी हैं. करण जौहर की फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ से अनन्या फ़िल्मी पारी प्रारम्भ कर रही हैं. उनके साथ तारा सुतारिया भी बॉलीवुड में क़दम रख रही हैं. फ़िल्म के हीरो टाइगर श्रॉफ़ हैं, जबकि इसे पुनीत मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके प्रीक्वल ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ से वरुण धवन, आलिया भट्ट  सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड करियर प्रारम्भ किया था.

‘गदर- एक प्रेम कथा’ जैसी रिकॉर्डमेकर फ़िल्म बनाने वाले अनिल शर्मा अपने बेटे उत्कर्ष को बॉलीवुड में लांच कर रहे हैं. फ़िल्म का टाइटल जीनियस है. उत्कर्ष ने गदर में सनी देओल के बेटे का भूमिका निभाया था. इस फ़िल्म में नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी एक अहम भूमिका में हैं.

सलमान ख़ान के साथ ‘मैंने प्यार किया’ से फ़िल्मों में आने वाली भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी कॉमेडी फ़िल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ से डेब्यू करने वाले हैं. इस फ़िल्म को वासन बाला डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि अनुराग कश्यप की कंपनी फै़ंटम फ़िल्म्स इसे को-प्रोड्यूस कर रही है. सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी बॉलीवुड की संसार में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं. अहान को प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला अपनी फ़िल्म से लांच करने वाले हैं. विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा सैफ़ अली ख़ान के साथ ‘बाज़ार’ से बॉलीवुड पारी प्रारम्भ कर रहे हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button