टीम इंडिया के पूर्व कप्तान श्रीकांत ने की कोहली और कपिल की तुलना, जानिए क्या कहा

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कृष्णम्माचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने कहा है कि मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की तुलना विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) के साथ की जा सकती है. श्रीकांत साल 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. कपिल इस टीम के कप्तान थे.

श्रीकांत ने एक कार्यक्रम में वीवीएस लक्ष्मण और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के साथ बातचीत में कहा, ” मैं कपिल देव के साथ और उनकी कप्तानी में खेला हूं. मैं कोहली की तुलना कपिल देव के साथ कर सकता हूं. कोहली के अंदर आत्म विश्वास का एक अद्भुत नमूना देखा है.”

लक्ष्मण ने कहा कि उन्हें डर था कि कोहली की तीव्रता समय के साथ ढल सकती है, लेकिन ऐसा होने के बहुत कम संकेत मिले हैं. उन्होंने कहा, ” मैं विराट कोहली के बारे में एक बात मानता हूं, वह उनकी तीव्रता है. एक बात जो मुझे चिंतित थी कि क्या वह जल्दी से ढल जाएगी. लेकिन एक सीजन या एक ओवर में भी वह अपनी तीव्रता को कम नहीं होने देते हैं और यह वास्तव में सराहनीय है.”

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button