डिंपल की कसम पर आए अखिलेश: मुलायम

‘साइकल’ के फैसले से पहले बेटे पर बरसे मुलायम, कहा- अखिलेश की छवि मुस्लिम विरोधी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की ‘साइकल’ किसी को मिलेगी या इसे फ्रीज कर दिया जाएगा, इस पर चुनाव आयोग का फैसला कुछ ही घंटों में आ सकता है। अखिलेश के प्रति कभी नरम, तो कभी गरम दिखने वाले मुलायम सिंह यादव ने ‘साइकल’ का फैसला होने से ठीक पहले बेटे के खिलाफ तीखा हमला बोला है। मुलायम ने सोमवार को अखिलेश के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्हें मुस्लिम विरोधी तक कह डाला। अपनी अनदेखी का आरोप लगाते हुए मुलायम ने यह भी कहा कि अखिलेश बीवी-बच्चों की कसम देने पर मिलने आए और बात सुने बिना एक मिनट में ही उठकर चले गए।

लखनऊ में एसपी दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुलायम ने कहा, ‘मैंने कई बार बात करने के लिए अखिलेश को बुलाया। लेकिन वह नहीं आया। जब बीवी-बच्चों की कसम खिलाई तब आए। एक बार आया तो बात शुरू करने से पहले ही चला गया।अखिलेश हमारा बेटा है, लेकिन हमको नहीं मालूम था कि वह विरोधियों से मिल जाएगा।’

एक बार फिर पूरे झगड़े के लिए रामगोपाल यादव को जिम्मेदार बताते हुए मुलायम ने कहा, ‘मेरा बेटा दूसरे के हाथों में खेल रहा है। रामगोपाल ने पार्टी को बर्बाद करने में कोई कसर नही छोड़ी। सिंबल पर फैसला आज आएगा। सिंबल चाहे जो भी हो, आप साथ दीजिए।’ इस बीच कार्यकर्ताओ ने पार्टी बचाओ का नारे लगाने शुरू किए, तो मुलायम ने उन्हें डांट कर चुप कराया।’

पार्टी के कोर वोट बैंक माने जाने वाले मुस्लिमों का जिक्र करते हुए मुलायम ने कहा कि अखिलेश की छवि मुस्लिम विरोधी है। उन्होंने कहा, ‘अखिलेश की लिस्ट में मुस्लिम प्रत्याशी कम हैं। जनता के बीच सन्देश गया है कि अखिलेश मुसलमान विरोधी है।अखिलेश ने कई मंत्रियो को बेवजह पार्टी से निकाला। अखिलेश मुस्लिम डीजीपी की नियुक्ति के खिलाफ थे।’

मुलायम ने कहा कि चुनाव आयोग का जो भी फैसला होगा, वह उसे स्वीकार करेंगे। अखिलेश के खिलाफ लड़ाई की बात कहते हुए मुलायम ने कहा, ‘मैं पार्टी और साइकल बचाने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। अगर वह (अखिलेश) नहीं सुनता है तो मैं उसके खिलाफ लड़ाई लडूंगा।’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button