ड्रग्स मामले में दीपिका समेत सितारों से पूछताछ करने वाला ये शख्स हुआ कोरोना पॉजिटिव

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के उपनिदेशक केपीएस मल्होत्रा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। मल्होत्रा सुशांत सिंह राजपूत मामले से संबंधित ड्रग एंगल की जांच कर रहे थे। कोविड-19 वायरस से संक्रमित होने के बाद मल्होत्रा मुंबई से दिल्ली लौट आए हैं।

बता दें कि सुशांत सिंह मामले में ड्रग कनेक्शन की कड़ियां जुड़ने के बाद बॉलीवुड के कई चर्चित चेहरे एनसीबी की रडार पर हैं। हाल ही में ब्यूरो ने रकुलप्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को तलब किया गया था। एनसीबी की एसआईटी टीम ने दीपिका से काफी देर तक पूछताछ की थी। इस टीम का नेतृत्व केपीएस मल्होत्रा कर रहे हैं।

26 सितंबर को दीपिका पादुकोण को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। हालांकि उनसे सुशांत की मौत या रिया से संबंधित कोई सवाल नहीं पूछा गया था। एनसीबी ने उनसे मैनेजर करिश्मा प्रकाश के साथ वायरल हुई व्हाट्सएप बातचीत को लेकर सवाल किए थे। इसमें वो ड्रग्स को लेकर बात कर रही थीं। दीपिका ने माना था कि जिस चैट में ड्रग्स को लेकर बात हो रही है वे उसका हिस्सा हैं।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button