तो इस वजह से स्कॉट स्टायरिस ने शुभमन गिल को बताया केकेआर टीम का ‘बेस्ट बैट्समैन’

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस ने युवा शुभमन गिल की प्रशंसा की और कहा कि वह इस साल उनसे एक असाधारण प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। गिल बुधवार (23 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के अपने पहले मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के साथ एक्शन में होंगे।

गिल ने अंडर-19, घरेलू क्रिकेट और पिछले साल आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. स्टाइरिस ने कहा, “मैं पिछले 18 महीनों से नंबर-1 प्रशंसक रहा हूं. चूंकि गिल हैं तो मैं यह कह सकता हूं कि मैं फैनब्वॉय की सूची में शीर्ष पर हूं. मुझे लगता है कि गिल शानदार क्रिकेटर हैं. वह बेहतरीन प्रतिभा के धनी हैं.”

स्टाइरिस के मुताबिक गिल पर बाकी युवा बल्लेबाजों जैसे पृथ्वी शॉ और पडिकल की तुलना में ज्यादा जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा, “गिल के कंधों पर बाकी युवाओं से ज्यादा जिम्मेदारी है और यह इकलौती चीज है जो उन्हें पीछे कर सकती है. वह शानदार हैं और शानदार बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन उनके पास अतिरिक्त जिम्मेदारी है.”

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button