दहेज में नहीं मिली कार तो दिया तीन तलाक, ससुर और रिश्तेदार ने भी किया बलात्कार

मेरठ। हापुड़ जिले में ब्याही मेरठ की एक मुस्लिम महिला तीन तलाक की शिकार बनी है. शादी के तीन साल बाद पति ने कार और नकदी न मिलने पर उसे दिन तलाक दे दिया. 3 महीने की गर्भवती पीड़िता के पास 2 साल की बेटी है. पीड़िता ने अपने ससुर और नन्दोई पर बलात्कार के आरोप भी लगाये हैं.

मेरठ के खरखौदा इलाके की बेटी की शादी हापुड़ के पिलखुवा निवासी रिजवान से 4 अक्टूबर 2015 को हुई थी. शादी में कार के बजाय बाइक मिलने से रिजवान शादी के ठीक बाद से ही खफा था. उसने अपनी पत्नी को अपने मायके से दहेज में कार और 2 लाख रूपये की नकदी लाने के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

एक साल बाद महिला ने एक बेटी को जन्म दिया जिसे लेकर भी उसके ससुरालवालों ने तमाम हंगामा किया. मगर कार और नकदी के दहेज की मांग बनी रही.

ससुर और नन्दोई ने किया पीड़िता से बलात्कार

12 जुलाई को रिजवान काम के सिलसिले में गुरूग्राम गया हुआ था. पीड़िता का आरोप है कि इसी दौरान उसके ससुर आस मुहम्मद ने उसे घर के कमरे में जबरन बंद करके उसके साथ बलात्कार किया. 14 जुलाई को उसकी सास ने अपनी बेटी के पति को फोन करके बुलाया और उसके साथ कमरे में बंद कर दिया. नन्दोई ने जब उसके साथ जबरदस्ती शुरू की तो उसने उसके हाथ जोड़कर यह भी कहा कि वह 3 महीने की गर्भवती है, लेकिन वह नहीं माना. उसने भी पीड़िता के साथ बलात्कार किया.

दहेजलोभी पति ने ऐसे दिया बीबी को तीन तलाक

17 जुलाई को पीड़िता का पति वापस आया तो पीड़िता अपने कमरे में भूखी-प्यासी बंद थी. पीड़िता ने जब रिजवान को ससुर और नन्दोई की करतूत बताई तो पति ने उसकी जमकर पिटाई की और उसे जान से मारने की नीयत से उसका गला दबा दिया. इसके बाद उसकी सास के उकसाने पर रिजवान ने उसे तीन तलाक दे दिया और कार में बिठाकर जबरन उसकी बेटी समेत उसे खरखौदा छोड़ गया.

संगीन धाराओं में केस दर्ज, अब जेल जायेगे आरोपी

पीड़िता अपने परिजनों के साथ खरखौंदा थाने पहुँची और अपने पति समेत उसके साथ दरिंदगी करने वाले ससुर और नन्दोई समेत ससुरालवालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम को भेजा गया है. जल्द ही आरोपी जेल की सलाखों के पीछे होंगे.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button