दिल्ली : श्रीलंका के PM के साथ मोदी करेंगे द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 सितंबर, शनिवार को श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के साथ वर्चुअल द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 26 सितंबर, शनिवार को श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के साथ वर्चुअल द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन (virtual bilateral summit) में हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने बताया, शिखर सम्मेलन दोनों नेताओं को द्विपक्षीय संबंधों के व्यापक फ्रेमवर्क के समग्र समीक्षा का मौका देगा।

लंबे समय से लंबित तमिल मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है

दोनों नेताओं के आतंकवाद के खिलाफ घनिष्ठ सहयोग, रक्षा और कारोबारी संबंधों को मजबूत बनाने और श्रीलंका में भारत के विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा करने की उम्मीद है। लंबे समय से लंबित तमिल मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है।

राजपक्षे ने पिछले ही महीने श्रीलंका के प्रधानमंत्री का पद संभाला

भारत श्रीलंका में रहने वाले तमिल समुदाय की आकांक्षाओं की पूर्ति पर जोर दे रहा है। राजपक्षे ने पिछले ही महीने श्रीलंका के प्रधानमंत्री का पद संभाला है। उनकी पार्टी श्रीलंका पीपुल्स फ्रंट ने संसदीय चुनावों में दो तिहाई बहुमत हासिल किया है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button