नैथन लायन के बाद वॉर्नर और डिकॉक पर भी पड़ा आईसीसी का डंडा

पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स पर गेंद फेंकने पर आईसीसी ने आॅस्ट्रेलिया के नैथन लायन पर जुर्माना लगया था और अब आईसीसी का ये डंडा आॅस्ट्रेलिया के उपकप्तान डेविड वॉर्नर और साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक पर भी चल गया है. पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन टी ब्रेक के दौरान ड्रेसिंग रूम में जाते समय दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ गए थे, जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिग्गजों ने ऐसी घटना की निंदा भी की थी.

वॉर्नर को डिकॉक से अधिक नुकसान

डरबन में खेले गए पहले टेस्ट में हुई इस घटना में वॉर्नर को लेवल 2 का और डिकॉक को लेवल 1 का दोषी पाया गया है. इसके बाद माना जा रहा है कि पोर्ट एलिजाबेथ में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से वॉर्नर बाहर हो सकते हैं. लेवल 2 का दोषी होने पर चार खराब अंक भी जुड़ेंगे, जिसके परिणाम स्वरूप उन पर एक टेस्ट मैच या दो निर्धारित ओवर मैच के लिए प्रतिबंध लगाया जा सकता है. यहीं नहीं उन पर पहले टेस्ट मैच फीस का 100 प्रतिशत का जुर्माना भी लगाया जा सकता है. गौरतलब है कि इन दो खिलाड़ियों से पहले नैथन लायन पर उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था. दरअसल लायन ने साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में एबी डिविलियर्स को रन आउट किया और उसके बाद गेंद को उनके पास फेंक दी. लायन की इस हरकत के कारण उन्हें लेवल एक का दोषी पाया गया था.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button