नोटबंदी और टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी से बिफरीं ममता ने कहा- मोदी हटाओ, राष्ट्रीय सरकार बनाओ

नई दिल्ली। नोटबंदी का पूरी ताकत से विरोध कर रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। ममता ने शुक्रवार को अजीबोगरीब तर्क देते हुए देश में राष्ट्रीय सरकार बनाने की बात कही है। नोटबंदी और टीएमसी के दो नेताओं की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी पर बिफरीं ममता ने इन सबसे के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। बता दें कि टीएमसी नेता तापस पॉल और सुदीप बंदोपाध्याय को रोज वैली चिट फंड स्कैम मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।

In current situation a national Govt should be formed with another BJP person at helm.He (PM Modi) has to go: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/HIcQXaHY7M

ANI

@ANI_news

To save country, let a national Govt be formed:Advaniji,Rajnathji or Jaitleyji can head it. Current situation unacceptable: Mamata Banerjee pic.twitter.com/dsdXNjWYq3

View image on Twitter

ममता ने एएनआई से कहा, ‘मौजूदा स्थिति में एक राष्ट्रीय सरकार का गठन किया जाना चाहिए और जिसका संचालन बीजेपी के अन्य नेता करें। उन्हें (पीएम मोदी) को जाना होगा।’ पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा, ‘देश को बचाने के लिए एक राष्ट्रीय सरकार बनाई जाए। आडवाणी जी, राजनाथ जी और जेटली जी इसका नेतृत्व कर सकते हैं। मौजूदा स्थिति तो अस्वीकार्य है।’

गौरतलब है कि 8 नवंबर को पीएम मोदी द्वारा पुराने 500 और 1000 रुपये के बंद करने की घोषणा के बाद से ही ममता इसका विरोध कर रही हैं। ममता की पार्टी कांग्रेस, आरजेडी जैसे कई दलों के साथ संसद से लेकर सड़क तक इसका विरोध कर रही है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button