पीएम मोदी के वार पर सिब्‍बल का पलटवार-BJP को ‘लिंच पुजारी’ बताया

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने रविवार को बीजेपी सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि लोग इस पार्टी को अब ‘लिंच पुजारी’ कहने लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी को ‘बेल गाड़ी’ कहा था क्योंकि कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता जमानत पर रिहा है. हालांकि मोदी के इस तंज के एक दिन बाद सिब्बल ने भाजपा को ‘लिंच पुजारी’ कहा है. सिब्बल ने ट्वीट कर कहा कि लिंचिंग के दोषी 8 आरोपियों को जब जमानत मिली तो जयंत सिन्हा ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया. आपने गलत समझा है मोदीजी. वे कह रहे हैं कि आपकी सरकार लिंच पुजारी बन गई है.

 

जयंत सिन्‍हा के लिंचिंग आरोपियों के स्‍वागत पर किया कटाक्ष
सिब्बल ने उस घटना का जिक्र किया है जब झारखंड के रामगढ़ लिंचिंग मामले में जमानत पर रिहा होने के बाद केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कथित तौर पर इन आठ आरोपियों का स्वागत किया था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाईकोर्ट ने इन दोषियों की उम्रकैद की सजा रद्द कर इन्हें जमानत दे दी थी और जमानत के बाद ये दोषी स्थानीय भाजपा नेता के साथ जयंत सिन्हा के आवास पर पहुंचे थे. जयंत सिन्हा ने यह कहते हुए अपना बचाव किया है कि उनका देश की न्यायिक प्रणाली और कानून में पूरा विश्वास है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button