पुलिसिया कार्यशैली से नाराज पीड़ित के ग्रामीणों सड़क पर लगाया जाम

Villagers of angry victim jammed on the road : अयोध्या प्रयागराज हाइवे को लखनऊ वाराणसी हाइवे से जोड़ने वाले हाइवे के करैला बाजार में आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम।

  • इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
  • जाम की सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस मानमनौव्वल में जुटी।
  • पीड़ित पक्ष के लोग जाम हटाने को तैयार नही।
  • बता दें कि जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है
  • और लगातार गम्भीर वारदातों को अंजाम दे रहे है
  • लेकिन पुलिस अपराधियो पर लगाम कसने में पूरी तरह से नाकाम नजर आ रही है,
  • लगातार सुबह से शाम तक हो रही वारदातों से लोग दहसत में है।

Villagers of angry victim jammed on the road

  • मामला चार दिन पहले का है
  • कंधई थाने के पूरे देवजानी में नामित प्रधान आशीष तिवारी उसका भाई वशिष्ठ तिवारी सुबह घर के सामने बैठे थे
  • अचानक बाइक से पहुचे हमलावरों ने प्रधान और उसके भाई को लक्ष्य कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी,
  • इस हमले में जहा प्रधान के पेट मे गोलियां जा धसी तो वही उसके भाई के सिर में भी लगी।
  • फायरिंग की आवाज सुनकर घर वाले बाहर भाग कर आये तो दोनों लहूलुहान तड़प रहे थे
  • और हमलावर देखते ही देखते फरार हो गए
  • हालांकि इस समय दोनों का इलाज प्रयागराज में जारी है।
  • पीड़ित पिता का आरोप है की हमारी तहरीर पर मुकदमा तो दर्ज हो गया
  • लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नही की जा रही है,
  • जबकि अन्य लोगो को पकड़ पकड़ कर पुलिस पैसे बटोरने में लगी हुई है।
  • जिसके चलते पीड़ित परिवार में आक्रोश है
  • और यही आक्रोश आज फूट पड़ा और जाम लगा दिया गया
  • पीड़ित पिता का दावा है कि अगर जिन्हें हमने आरोपी बनाया है वो पकड़े नही जाते तो हम इसी सड़क पर रहेंगे।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button