प्रेस कांफ़्रेंस में स्टीव स्मिथ को रोते देख वरुण धवन का हुआ ये हाल!

मुंबई. मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ के आरोप में एक वर्ष का बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ के आंसुओं से वरुण धवन पिघल गये हैं. वरुण ने स्टीव को माफ़ कर देने की गुज़ारिश फ़ैंस से की है.

वरुण ने ट्विटर पर अपनी बात रखते हुए लिखा है- स्टीव स्मिथ को माफ़ी मांगते  टूटा देखकर दु:खी हूं. मुझे यक़ीन है कि फ़ैंस उन्हें माफ़ कर देंगे. उन्हें देखकर लग रहा है कि गहरा पछतावा है. मुझे उम्मीद ही नहीं पक्का यक़ीन है कि वो इस कठिन से बेहतर क्रिकेटर बनकर उभरेंगे. मानसिक  भावनात्मक सदमा किसी भी प्रतिबंध से बड़ा है.

बताते चलें कि गेंद से टैंपरिंग केस में साउथ अफ़्रीका के साथ चल रही टेस्ट सीरीज़ के दौरान ही स्मिथ को ना सिर्फ़ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी से हाथ धोना पड़ा है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी उनके क्रिकेट खेलने पर 25 मार्च को एक वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है. स्मिथ  उनके साथियों पर आरोप है कि मैच के दौरान उन्होंने गेंद से छेड़छाड़ की थी. मामले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के उप-कप्तान डेविड वॉर्नर को भी इस्तीफ़ा देना पड़ा है. सिडनी एयरपोर्ट पर हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान स्टीव मीडिया के सामने रो पड़े  अपनी ग़ल्ती के लिए माफ़ी मांगी.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button