बम की अफवाह के चलते जेट एयरवेज के विमान की मस्कट में इमरजेंसी लैंडिंग

plainनई दिल्ली/मस्कट। दो दिन पहले दिल्ली के आईजी हवाई अड्डे पर टर्किश एयरलाइंस की फ्लाइट की तरह आज मुंबई से दुबई जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट को बम होने के चलते मस्कट में आपातकालीन लैंडिंग कर उताराना पड़ा। विमान में बम होने की खबर मिलते ही उसे ओमान की राजधानी मस्कट की ओर मोड़कर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में चली सघन जांच में अबतक कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है।
ओमान समाचार के अनुसार, एक फोन कॉल के जरिए कॉल सेंटर को फ्लाइट संख्या 9W-536 में बम होने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने फ्लाइट को दुबई के बजाय मस्कट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारने का आदेश दिया। जेट एयरवेज के जनरल मैनेजर रियाज कुट्‌टेरी ने बताया कि 54 यात्रियों और सात क्रू मेंबर्स को लेकर उड़ान भर रहे विमान को सुरक्षा कारणों से दोपहर डेढ़ बजे मस्कट एयरपोर्ट पर उतरने का आदेश दिया गया। सुरक्षा के दृष्टि से एयरपोर्ट को भी पांच से 10 मिनट के लिए बंद रखा गया। इस बारे में ओमान एयरपोर्ट मैनेजमेंट कंपनी(ओएएमसी) के कार्यवाहक सीईओ सईद खामिस-अल-ज़दजाली ने बताया कि विमान से इमरजेंसी लैंडिंग का सिग्न ल मिलने के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था क्योंकि एयरलाइंस ने बम की सूचना मिलने पर जारी किए जाने वाला कोड पाँच शुरू कर दिया था। गौरतलब है कि दो दिन पहले नई दिल्ली के इन्दिरा गांधी हवाई अड्डे ओर टर्किश एयरलाइंस की फ्लाइट की भी बम होने की अफवाह के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। हालांकि बाद में विमान में कोई विस्फोटक नहीं मिला था।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button