बहुत कुछ बंद होने जा रहा है यूपी में, पीएम नरेंद्र मोदी के सपनों का राज्य बनेगा उत्तर प्रदेश : योगी आदित्यनाथ

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और लोकसभा सांसद योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को सदन में कहा कि आज भारत ही नहीं, दुनियाभर में लोकतांत्रिक व्‍यवस्‍था के भीतर कहीं भी चुनाव होते हैं, तो वहां हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिसाल के रूप में सामने रखा जाता है.

बजट सत्र के दौरान लोकसभा में योगी आदित्यनाथ के भाषण की मुख्य बातें…

  • वर्ष 2014 में सरकार के सामने विपरीत व्यवस्था मौजूद थी.
  • पिछले तीन साल के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार ने देश की विकास दर को साढ़े आठ प्रतिशत तक ले जाने में सफलता हासिल की.
  • नोटबंदी की घटना पर दुनिया इसके परिणाम देखना चाहती थी, और हमारे देश की अर्थव्‍यवस्था आगे जा रही है.
  • मैं वित्तमंत्री का भी अभिनंदन करता हूं.
  • वर्ष 2014 से पहले लोग कहते थे, लेकिन चुनाव के दौरान और उसके बाद भी पीएम ने पूरी दृढता के साथ जिन बातों को कहा, उन्हें किया भी. किसानों और गरीबों के विकास को लेकर अच्‍छा काम किया.
  • किसानों के पास खाते नहीं होते थे.
  • पीएम ने सबके हित की बात कही.
  • पीएम मुद्रा बैंक योजना बेहद अच्‍छी योजना थी. प्रधानमंत्री उज्‍ज्वला योजना के तहत महिलाओं को अच्‍छे अवसर प्राप्‍त हुए.
  • दुनियाभर में भारत का सम्‍मान बढ़ा है.
  • 26 साल से गोरखपुर के बंद पड़े फर्टिलाइज़र कारखाने को पीएम ने शुरू करवाया.
  • पीएम ने गोरखपुर को एम्‍स दिया.
  • देश के अंदर बुनियादी ढांचे का विकास कैसा हो, यह मॉडल पीएम ग्रामीण सड़क योजना के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दिया था.
  • इस सदन में आकर बहुत कुछ जानने और सीखने का अवसर मिला.
  • यूपी का दायित्व पार्टी ने मुझे सौंपा, लेकिन दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि ढाई साल में मात्र 78,000 करोड़ रुपये ही प्रदेश में पूर्व सरकार द्वारा व्यय किए गए.
  • यूपी में विकास का ढांचा नहीं था.
  • मैं केवल अनुरोध करना चाहूंगा कि यूपी के अंदर विकास का नया ढांचा ‘सबका साथ सबका विकास’ की तर्ज पर यूपी की नई सरकार स्थापित करेगी.
  • हम हर जाति, हर वर्ग के विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य करेंगे.
  • जब पहली बार चुनकर आया, तो सिर्फ 26 साल का था.
  • वास्तव में सामान्य शिष्टाचार क्या होता है, यह संसद से सीखा जा सकता है.
  • जैसे ही हमने संसद में प्रवेश किया, यहां के कर्मचारियों का शिष्ट व्यवहार देखने लायक है.
  • सदन के अंदर शोरगुल होता है, वह चर्चा का विषय हो सकता है.
  • मैं सभी से कहना चाहूंगा कि हमारी पार्टी ने मुझे जो दायित्व दिया है, मैं उसे निभाऊंगा.
  • यूपी पीएम के सपनों का प्रदेश होगा.
  • भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, और दंगों से मुक्त होगा.
  • हम यूपी को रोज़गार का अच्छा मॉडल देंगे.
  • यूपी में बहुत कुछ बंद होने जा रहा है.
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button