बिना मूंछ के दाढ़ी रखकर कुछ मुसलमानों ने अपना चेहरा डरावना बना लिया है: वसीम रिजवी

लखनऊ। अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी का कहना है कि कुछ लोगों ने बिना मूंछ के दाढ़ी रखकर अपने चेहरे को डरावना बना लिया है। ये आतंकवादियों की पहचान है।

उन्होंने कहा कि दाढ़ी रखना एक सुन्नत है पर बिना मूंछों के नहीं। लेकिन रुढ़िवादी मुसलमानों ने इसे ही अपनी पहचान बना ली है और यही आतंकियों की भी पहचान बन गई है।

रिजवी यहीं नहीं रुके उन्होंने फतवा जारी करने पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि कुछ मुसलमान ऐसे भी होते हैं जो कि दूसरे की जिंदगी में दखल देने के लिए फतवा जारी करते हैं। जबकि संविधान ने हर व्यक्ति को स्वतंत्रता दी है। संविधान में इन बातों का कोई स्थान नहीं है। ऐसे लोगों पर केस दर्ज किया जाना चाहिए।

आपको बता दें कि वसीम रिजवी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का खुलकर समर्थन करते रहे हैं जिसके कारण वो अक्सर मुस्लिम समुदाय के अन्य नेताओं के निशाने पर आ जाते हैं। अब उन्होंने बिना मूंछों वाली दाढ़ी का बयान देकर फिर से सुर्खियां बटोरी है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button