मैं अपना कोतवाल स्वयं हूं… अपराध रोकने के इस अनोखे तरीके से चर्चा में आए थे लखनऊ के नए एसएसपी

लखनऊ। कलानिधि नैथानी को लखनऊ का नया एसएसपी बनाया गया है। वो बरेली का एसएसपी रहते हुए अपराध रोकने के लिए अनोखे तरीके अपनाने के लिए खासे चर्चित रहे हैं। उनकी अपराध से बचने के लिए मैं अपना कोतवाल स्वयं हूं… खुद को अपराध से बचाने के लिए शपथ लेता हूं… मुहिम सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हुई थी।

नैथानी ने इस पर कहा था कि अगर लोग सचेत हो जाएं तो अपराध अपने आप खुद कम हो जाएगा। इसके लिए उन्होंने लोगों से 10 शपथ लेने की गुजारिश की थी। उनकी ये मुहिम काफी चर्चा में रही थी।

जानें- क्या थीं ये 10 शर्तें-

– मैं कभी किसी को अपने एटीएम का पासवर्ड नहीं बताऊंगा। फोन पर तो कभी नहीं।

– मैं लेनदेन संबंधी कोई भी वार्ता किसी सार्वजनिक स्थान या वाहन में बैठकर नहीं करूंगा। फोन पर भी नहीं।

– मैं बैंक के अंदर किसी अनजान व्यक्ति का सहारा नहीं लूंगा। न ही किसी अंजान व्यक्ति पर विश्वास करूंगा।

– मैं कभी किसी एटीएम बूथ में किसी दूसरे को अपना कार्ड चेक करने के लिए नहीं दूंगा।

– मैं बस या ट्रेन में किसी का दिया हुआ कुछ भी नहीं खाऊंगा/पियूंगा। चाहे वह व्यक्ति उसे खुद भी क्यों न खा-पी रहा हो।

– मैं अपने घर के दरवाजों पर इंटरलॉक लगवा लूंगा, ताकि बाहर से ताले लटके न दिखें।

– मैं अपने घर, दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवा लूंगा।

– अगर मेरे मोहल्ले में कोई संदिग्ध व्यक्ति जैसे, कोई फेरीवाला, कबाड़ी या घूमंतू दिखेगा तो इसकी सूचना 100 नंबर पर दूंगा।

– मैं बस अड्डा या टैक्सी- टैंपो स्टैंड से ही अधिकृत गाड़ी में ही सफर के लिए बैठूंगा, किसी अनजान से लिफ्ट नहीं लूंगा।

– मैं अजनबी व्यक्ति, फेरी लगाने वाले, गैस चूल्हा सफाई, फल-सब्जी वाले आदि किसी को भी घर के अंदर नहीं घुसने दूंगा।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button