बेटी से मिले शमी, पत्नी को देखा तक नहीं, बोले- तुमसे तो मैं कोर्ट में मिलूंगा

नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां मंगलवार को उनसे मिलने देहरादून पहुंचीं थीं. लेकिन शमी ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया. शमी पिछले दिनों सड़क हादसे में घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

शमी के चोटिल होने की खबर से परेशान उनकी पत्नी हसीन जहां ने कहा था कि उन्हें शमी की चिंता हो रही है और वह उन्हें देखने अस्पताल जाएंगी. देहरादून पहुंचने के बाद हसीन जहां ने बताया कि शमी ने उनसे मुलाकात करने से इनकार कर दिया, यहां तक कि शमी ने उन्हें कोर्ट में देख लेने की धमकी भी दी. हसीन ने कहा, ‘शमी बेटी के संग खेले, लेकिन उन्होंने मुझे देखने और पहचानने से तक इनकार कर दिया.’

हसीन ने बताया था कि मुलाकात से पहले कई बार उन्होंने शमी को फोन किया लेकिन फोन पिक नहीं किया गया. दोनों के बीच आपसी अनबन के बाद कानूनी लड़ाई की नौबत आ गई है और हसीन ने इस मामले में कोर्ट से लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से ममद की गुहार लगाई है.

I had come to see as he was injured, but he refused to meet me. He threatened me and said ‘I will see you in court now’: Hasin Jahan pic.twitter.com/rrC2vPQhn7

ANI

@ANI

Yes he met and played with our daughter, but he did not acknowledge me, his mother was acting like a bodyguard: Hasin Jahan on pic.twitter.com/WdGGJA36Lo

शमी की कार 24 मार्च को एक ट्रक से टकरा गई थी और उनके सिर में टांके आए हैं. शमी के चोटिल होने के बाद हसीन ने कहा था, ‘मेरी लड़ाई शमी से नहीं बल्कि उन्होंने मेरे साथ जो किया उसके खिलाफ है, लेकिन मैं शारीरिक रूप से उन्हें घायल होते हुए नहीं देखना चाहती. वह भले ही पत्नी के रूप में मुझे नहीं चाहते हों. लेकिन मैं अब भी उन्हें प्यार करती हूं, क्योंकि वह मेरे पति हैं.’

पत्नी के आरोपों से हुआ विवाद

पिछले कुछ दिनों से शमी पर जैसे मुसीबतों का पहाड़ टूट रहा है. उनकी पत्नी हसीन जहां ने उन पर दूसरी महिलाओं से शारीरिक संबंध होने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. हसीन ने उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई है. हसीन जहां के इन गंभीर आरोपों के बाद BCCI ने उनका सालाना करार रद्द कर दिया था. हालांकि, बाद में बोर्ड ने उन्हें क्लीन चिट देते हुए बी-ग्रेड में रखा है. इसके बाद अब शमी के आईपीएल में खेलने का रास्ता भी साफ हो गया है.

बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी से पूछताछ भी की थी, जिसमें उनके द्वारा अपने अवैध संबंधों को कुबूल करने की बात कही जा रही है. शमी से तब तीन घंटे तक पूछताछ की थी और उनसे साउथ अफ्रीका दौरे और दुबई जाने व अलिश्बा नाम की पाकिस्तानी लड़की से मिलने को लेकर कई सवाल किए गए और मामले की पूरी जानकारी ली थी.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button