बैंकों के ड्रॉप बॉक्स से चेक चोरी कर रकम निकालने के आरोप में दो गिरफ्तार

हापुड़। बैंकों के ड्रॉप बॉक्स से चेक चोरी कर रकम निकालने के आरोप में पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इन दोनों की निशानदेही पर एक व्यक्ति के चेक द्वारा ठगे गये चार लाख रुपये, फर्जी आईडी आदि बरामद की गई हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक राममोहन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार ठगों के नाम दानिश और नदीम है. ये दोनों मेरठ के रहने वाले है. इन दोनों ने मेरठ, खतौली, मुरादनगर, मोदीनगर और हापुड़ के बैंकों से कई लोगों के चेक चोरी कर रकम निकाल ली.

उन्होंने बताया कि गत 13 जून को इन दोनों शातिर ठगों ने इलाहाबाद बैंक से जारी एक चेक चुरा लिया और यूनाइटेड बैंक दिल्ली रोड से चार लाख रुपये निकाल लिए. इस मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई. जांच के दौरान टीम को इन ठगों की सीसीटीवी फुटेज मिली. पुलिस ने इनकी पहचान की और इसके बाद इन दोनों को हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button