भारत पर एक बार फिर शाहिद अफरीदी ने दिया ये बेबुनियादी बयान, कहा :’अपने विचार रखने…’

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी अक्सर भारत और कश्मीर पर बेबुनियादी बयान देते नजर आते हैं लेकिन उन्होंने कहा है कि वह अपने विचार रखने से पीछे नहीं हटते। अपने ‘बड़बोलेपन’ के कारण शाहिद अफरीदी भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर से सोशल मीडिया पर भी कई बार भिड़ चुके हैं।

क्रिकेट पाकिस्तान ने अफरीदी के हवाले से लिखा, “हर किसी को सच बोलना चाहिए, चाहे कुछ भी हो. मैं मानता हूं कि मानवता हर चीज से ऊपर है, इसलिए मैं अपने विचार रखने से पीछे नहीं हटता चाहे इसमें भारत ही क्यों न शामिल हो.”

अफरीदी ने साथ ही अपने देश की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान बाबर आजम की तारीफ की और वह जल्द ही अकेले की दम पर मैच जिताना शुरू कर देंगे.  अफरीदी ने कुछ समय पहले अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘कश्मीरियों की पीड़ा समझने के लिए किसी धार्मिक विश्वास की जरूरत नहीं है। अगर सही जगह पर सही दिल हो तो इसे समझा जा सकता है।’ इस पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी ने इस ट्वीट के साथ सेव कश्मीर हैशटैग का भी यूज किया।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button