मन की बात: डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ रहा है, मैं इसे शुभ संकेत मानता हूं- मोदी

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ में देश को संबोधित करते हुए डिजिटल पेमेंट को जनांदोलन में तब्दील करने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि 15 साल के किशोर से लेकर 70 साल के बुजुर्ग तक डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं, जो उत्साह जनक है। मोदी ने रेडियो पर दिए अपने संबोधन में कहा, ‘डिजिटल करंसी की ओर लोग आगे बढ़ रहे हैं। युवा पीढ़ी मोबाइल फोन से ही डिजिटल पेमेंट की आदी बन रही है। पिछले दिनों शुरू हुईं डिजिधन व्यापारी योजना और लकी ग्राहक योजना को बड़ा समर्थन मिल रहा है। इन स्कीमों से डिजिटल भुगतानों को जनांदोलन बनाने की पहल शुरू हो चुकी है। इस स्कीम से अब तक 10,000 लोगों को इनाम मिल चुका है। अब तक 150 करोड़ से ज्यादा की रकम बांटी जा चुकी हैं। 100 ग्राहकों को 1 लाख से ज्यादा का पुरस्कार मिल चुका है। इनाम पाने वालों में 15 साल के युवा से लेकर 65 साल की आयु तक के लोग हैं।’ पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का यह 29वां संस्कारण था।

BHIM ऐप डाउनलोड कर दें आंबेडकर को श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को याद करते हुए कहा कि डिजिटल योजना से जुड़ी इनामी योजनाओं का समापन 14 अप्रैल को होना है। उन्होंने कहा कि हमें इस मौके पर आंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए कम से कम 125 लोगों से भीम ऐप को डाउनलोड करने का आग्रह करना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा, ‘इन स्कीमों के 100 दिन पूरे होने पर 14 अप्रैल को अांबेडकर जयंती पर लकी ड्रॉ होने वाला है। क्या हम भीम ऐप डाउनलोड जारी कर सकते हैं। हमें बाबासाहब की ओर से रखी नींव को मजबूत करना है और 125 करोड़ लोगों तक भीम ऐप पहुंचाना है। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।’

इसके अलावा पीएम मोदी ने इसरो की कामयाबी और दालों के रेकॉर्ड का उत्पादन का भी जिक्र किया। जानें, पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में और क्या अहम बातें कहीं…

बसंत ने हमारे जीवन में दस्तक दे दी है। फूल ही नहीं, फल भी पेड़ की शाखाओं पर नजर आते हैं। सुहाना मौसम जोश भरता है। अमीर खुसरो ने लिखा है- ‘फूल रहीं सरसों सकल बन, अमवा फूले, टेसू फूले, कोयल बोले डाल-डाल।’

पीएम मोदी ने कहा कि 15 फरवरी, 2017 को इसरो ने देश को गौरव का क्षण दिए। इसरो ने मेगा मिशन के जरिए एक साथ अमेरिका, इजरायल, नीदरलैंड और कजाखस्तान जैसे देशों के सैटलाइट्स लॉन्च किए। यह खुशी की बात है कि यह लगातार 38वीं बार पीएसएलवी का सफल लॉन्च है।

बलिस्टिक इंटरसेप्टर मिसाइल के परीक्षण को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि यह मिसाइल दुश्मन को 100 किलोमीटर ऊंचाई पर ढेर कर देगी। 2000 किमी दूर से आने वाली मिसाइल को यह अंतरिक्ष में ही नष्ट कर देगी। इससे भारत की सुरक्षा बेहद मजबूत हुई है।

पिछले दिनों नीति आयोग ने प्रवासी सम्मेलन में सामाजिक कार्यों में इनोवेशन की प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इसमें एक इनोवेशन था मछुआरों के लिए बना मोबाइल ऐप। इसकी ताकत यह है कि यह मछुआरों को हवा की दिशा, लहरों की ऊंचाई और मछलियों की उपलब्धता के बारे में जानकारी देता है। कई बार समस्याएं भी विज्ञान को बढ़ाने का काम करती हैं।

दिल्ली के कैब चालक शब्बीर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘उन्हें लकी ग्राहक स्कीम के तहत 1 लाख रुपये का इनाम मिला। वह कार चलाते हुए इसका प्रचार करते रहते हैं। वह स्कीम के ऐंबैसडर बन चुके हैं।’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button