महिलाओं को रोजाना जरुर करनी चाहिए ये 5 जरुरी एक्सरसाइज, जानिए इसके फायदे

These 5 essential exercises women should do daily, know its benefits:- महृदय रोगियों को डॉक्टर भारी व्यायाम न करने की सलाह देते हैं। ऐसे में उनके लिए खुद को चुस्त-दुरुस्त रखना उतना आसान नहीं है। आज हम आपको बता रहे हैं कुछ कार्डियो एक्सरसाइज जिसकी मदद से आप शरीर के साथ अपने दिल को भी दुरुस्त रख सकेंगे।

  • हर महिला  खुद को फिट रखना चाहती है. इसके लिए बहुत सारी महिलाएं जिम जाती हैं.
  • लेकिन कोरोना  महामारी के कारण लॉकडाउन में इन दिनों महिलाएं जिम नहीं जा रही हैं.
  • लॉकडाउन में घर में रहकर उनका वजन भी बढ़ रहा है.
  • शरीर में मोटापा आने के कारण जोड़ों, कमर और गर्दन मे दर्द होना आम बात है.

    बॉडीवेट स्क्वाट:-

  • सबसे पहले दोनों पैरों के बीत थोड़ी दूरी बनाकर खड़े हो जाएं.
  • अब अपने हाथों को अपने कूल्हों पर रखें.
  • अपनी पीठ को तटस्थ रखकर और दोनों पैरों को पास लाएं.
  • अपनी बैक को बाहर धकेलें, और अपने घुटनों को जमीन के समानांतर जांघों सामने लाने के लिए झुकें.
  • आपका वजन आपकी एड़ी पर होना चाहिए. यहां 2-3 सेकंड के लिए रुकें और फिर प्रारंभिक स्थिति में आराम से लौट आएं.

    थ्रस करें:-

  • सबसे पहले अपने कूल्हों के बल फर्श पर पीठ के बल लेट जाएं.
  • अब अपने घुटनों को मोड़ें और अपने पैरों को जमीन पर सपाट रखें.
    – अब लंबी सांस लें, अपने ग्लूट्स को निचोड़ें और अपने कूल्हों को छत की ओर धकेलें.
  • आपके घुटने और कूल्हे एक सीध में होने चाहिए.
  • 2-3 सेकेंड सांसों के लिए रुकें और फिर कूल्हों को नीचे लाएं।
  • लेकिन ज़मीन को न छुएं. इसे 5-10 बार दोहराएं.


    लिट्रेस टू कर्टसी लंग्स:-

  • अपने दोनों पैरों को पास करके जमीन पर सीधे खड़े हो जाएं.
  • आपके हाथ आपके सामने आ जाएंगे.
  • अपने दाईं ओर एक बड़ा कदम (लगभग 1 फुट) लें और कूल्हों पर आगे की ओर झुकें।
  • अपने बट को पीछे धकेलें, और अपने घुटने को पीछे की ओर झुकें।
  • आपका दाहिना घुटना मुड़ा होना चाहिए जबकि आपका बायां पैर पूरी तरह से फैला होना चाहिए.
  • यहां कुछ सेकंड के लिए रुकें और फिर अपने दाहिने पैर को अपने बाएं पैर के पीछे तिरछे तरीके से ले जाएं.
  • अपने बट को पुश करें और अपने शरीर को फेफड़ों तक आने के लिए कम करें.
  • आपके सामने और पीछे के दोनों घुटने 90 डिग्री पर मुड़े हुए होने चाहिए.
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button