मियांदाद को लेकर इमरान खान की साजिश का पर्दाफाश, बासित अली ने खोले राज

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली (Basit Ali) ने खुलासा किया है कि दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने 1996 वर्ल्ड कप के लिए टीम में खुद को शामिल करने का अनुरोध किया था। बासित ने कहा, ” मैं कुछ ऐसा साझा करने जा रहा हूं जिसके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे. मैं अपने मुल्क की वजह से चुप था. पहले मियांदाद को 1996 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया था. उनका नाम शुरू में नहीं थ. मैं उस 15 सदस्यीय टीम में शामिल था.”

उन्होंने कहा, ” लेकिन उन्होंने खिलाड़ियों से अनुरोध किया कि वे वर्ल्ड कप खेलना चाहता था. उन्होंने हमसे पूछा मुझे कौन सा नंबर दोगे? वो सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाना चाहता था. इसलिए, मैं टीम से बाहर हो गया. मैंने अपनी जगह उन्हें दे दिया क्योंकि मैं मियांदाद का बहुत सम्मान करता था.”

बासित ने एक और खुलासा करते हुए कहा कि 1993 में मियांदाद को टीम से बाहर रखने के पीछे इमरान खान का हाथ था. बासित ने कहा, “मियांदाद को टीम से बाहर निकालने की साजिश रची गई थी (1993 के आसपास). उस समय मेरी उनसे तुलना की जाने लगी थी, जबकि ईमानदारी से कहूं तो मैं मियांदाद का एक फीसदी भी नहीं था. मैं नंबर 4 पर बल्लेबाजी करता था और जब मियांदाद को हटा दिया गया तो मुझे नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने को कहा गया.”

उन्होंने कहा, ” 4 नंबर पर मेरा औसत 55 का था, लेकिन 6 नंबर पर मेरा प्रदर्शन खराब हो गया. वे जानते थे कि मैं इस नंबर पर शायद ही बल्लेबाजी कर पाऊंगा. ये मेरे लिए धीमा जहर जैसा था.” बासित ने आगे कहा, “मैं बड़े शॉट्स के लिए जाना जाता थ.। क्रम बदलने के बाद मेरी बल्लेबाजी मुश्किल से आती थी.  उस वक्त वसीम अकरम कप्तान थे. लेकिन मियांदाद को बाहर करने के लिए जो शख्स जिम्मेदार था, वह कोई और नहीं इमरान खान (Imran Khan) थे. वह आदेश देते थे. उन्हीं के इशारे पर सब होता था.”

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button