मोदी के विजय घाट जाकर लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि न देने पर बीजेपी की सफाई

nm02तहलका एक्सप्रेस

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी 111वीं जयंती पर विजय घाट पर श्रद्धांजलि अर्पित नहीं करने पर बीजेपी की ओर से सफाई आई है।

बीजेपी नेता सुदेश वर्मा ने कहा कि कैबिनेट ने ऐसे जयंती समारोह सिर्फ महात्मा गांधी के लिए आयोजित करने और किसी पूर्व पीएम के लिए इनका आयोजन न करने का फैसला किया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी तत्कालीन पीएम को ऐसे समारोह केवल महात्मा गांधी के लिए आयोजित करने की मांग की थी। इसलिए इस पर विवाद नहीं होना चाहिए।

कांग्रेस ने पीएम मोदी के राजघाट से चंद कदम दूर लाल बहादुर शास्त्री की समाधि विजय घाट पर न जाने की आलोचना करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने कहा, ‘शास्त्री जी किसी पार्टी के नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री थे। विजयघाट जाने में प्रधानमंत्री के लिए क्या दिक्कत रही होगी जहां राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।’

माकन ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोदी ने विजय घाट पर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित नहीं की जो कि राजघाट से बहुत ही करीब है जहां मोदी जी ने आज सुबह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।’

हालांकि पार्टी नेता और शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री ने मोदी के उस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिए जाने को कोई तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा, ‘यह प्रधानमंत्री की पसंद है कि वह किसे श्रद्धांजलि दें और किसे नहीं। वह सही मायने में व्यस्त हो सकते हैं। यह (शास्त्री जी की समाधि) राजघाट से कुछ ही मिनट की दूरी पर है।’

उन्होंने साथ ही दावा किया कि पचास साल में यह पहला मौका है जब किसी प्रधानमंत्री ने विजयघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित नहीं की। उन्होंने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री का वहां नहीं जाना मोदी सरकार के पिछले साल के उस फैसले से जुड़ा हो सकता है कि पूर्व प्रधानमंत्रियों के जयंती समारोहों का आयोजन सरकार नहीं बल्कि परिवार और राजनीतिक दल करें।

प्रधानमंत्री ने हालांकि ट्विटर पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर मेरा प्रणाम। उन्होंने अपने संदेश में एक तस्वीर साझा करते हुए कहा है भारत के महान सपूत लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button