मौत की खबर, सदमा व हार्ट अटैक

अहमदाबाद: आज जहां छोटे-छोटे विवादों पर पारिवारिक मतभेद इतने बढ़ जाते हैं, कि रक्त का संबंध रखने वाले लोग भी एक-दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं लेकिन इसी दौर में गुजरात के आनंद जिले से पारिवारिक प्रेम का एक अनूठा मामला सामने आया है यहाँ अपने जवान बेटे की मौत से एक माँ इतनी दुखी हुई कि बेटे की तेहरवीं के दिन ही उनकी हृदयाघात से मौत हो गई, वहीं जब इसकी समाचार महिला के भाई को लगी तो उन्हें भी इसका सदमा पहुंचा  हार्ट अटैक आने से उनके भी प्राण निकल गए

Image result for हार्ट अटैक

एक लोकल अखबार के मुताबिक सॉफ्टवेयर इंजीनियर धवल पटेल की 28 मार्च को हॉर्टअटैक से मौत हो गई थी धवल अहमदाबाद की एक कंपनी में कार्य करता था, जिस दिन उसे अटैक आया वह घर पर ही था उसे प्रातः काल से बेचैनी हो रही थी उसकी मां ज्योत्सनाबेन पटेल ने धवल के सिर में बाम लगाया  वह मां की गोद में ही सो गया लेकिन जब चिकित्सक आया तो पता लगा कि धवल सोया नहीं बल्कि उसने दम तोड़ दिया बस उसी दिन से धवल की माँ अपने बेटे के गम में तड़प रही थी

और बेटे की ही तेहरवीं के दिन उनकी मौत के साथ उनकी इस तड़प का भी अंत हो गयाज्योत्सनाबेन के मौत की समाचार जब उनके मायके वालों को लगी तो छोटे भाई रमेश पटेल को भी रात 11 बजे हार्ट अटैक आ गया  उनकी भी मौत हो गई इस मामले में डॉक्टरों काकहना है कि धवल की मौत ज्यादा ट्रांसफेट के कारण हुई है वहीं, ज्योत्सनाबेन  रमेशभाई पटेल की मौत की वजह ब्रोकन हॉर्ट सिंड्रोम होने की वजह से हुई इसमें किसी करीबी की मृत्यु की जानकारी मिलने पर सदमा पहुंचता है जिसके चलते दिल की तमाम नसें आकस्मित सिकुड़ जाती हैं ये कई मामलों में जानलेवा साबित होता है

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button