यहाँ जाने ‘कोठे वाली’ रही विवाहिता की आपबीती

“पहले तो वो कभी-कभी कोठे पर आता था. कभी मेरे साथ तो कभी किसी  लड़की के साथ बैठता था” “लेकिन धीरे-धीरे जैसे वो बस मेरे लिए उस कोठे पर आने लगा. पता नहीं कैसे उसके  मेरे बीच एक खास रिश्ता बन गया.” मेरठ के रेड लाइट क्षेत्र कबाड़ी मार्केट में एक कोठे पर बेची गईं अनीता (बदला हुआ नाम) के लिए एक शख़्स जैसे उनकी अंधेरी जिंदगी में रोशनी बनकर आया. वैसे तो सेक्स वर्कर की जिंदगी में प्यार की स्थान नहीं होती लेकिन अनीता की जीवन में प्यार का रंग धीरे-धीरे चढ़ने लगा था.

Image result for 'कोठे वाली' रही विवाहिता की आपबीती

हालांकि, अनीता कई जिल्लत भरे भावनाहीन संबंधों से गुजरी थीं इसलिए भरोसा करना थोड़ा कठिनथा. फिर भी उम्मीद की किरण बरकरार थी. इसी प्यार ने अनीता को सेक्स वर्कर की जिंदगी से आजादी दिलाई. उन्हें समाज में एक सम्मानजनक ज़िंदगी मिल सका. पश्चिम बंगाल के 24 परगना से लाई गई अनीता की जीवन कई पथरीले रास्तों से होकर गुजरी थी.

वह बताती हैं, “मेरे घर में मां-बाप  एक छोटी बहन  भाई थे. घर में हमेशा पैसों की किल्लत रहती थी. ऐसे में कमाने वाले एक  हाथ की आवश्यकता थी.“”इसलिए मैंने सोचा कि मैं भी कमा लूं तो घर में कुछ मदद हो जाएगी.‘ तब गांव के ही एक आदमी ने मुझे शहर में जॉब दिलाने की बात की.“”उसने मेरे मां-बाप से भी बोला था कि वो कोई कार्य दिला देगा  अच्छे पैसे मिलेंगे. करीब पांच वर्ष पहले मैं उसके साथ आ गई.“”लेकिन, कुछ दिन टाल मटोल करने के बाद उसने मुझे कोठे पर बेच दिया.

नौकरी के नाम पर लाई गई

उस वक्त अनीता के लिए तो जैसे संसार ही पलट गई. कुछ दिन तो उसे समझ ही नहीं आया कि उसके साथ हुआ क्या है. वो उन लोगों से जाने देने की मिन्नतें करती रही लेकिन उसके लिए किसी का दिल नहीं पसीजा. जॉब करने आई अनीता के लिए यौन कर्मी बनना, मौत को गले लगाने जैसा था. शुरुआत में अनीता ने इसका बहुत विरोध किया.उनके साथ मारपीट तक हुई. जान से मारने, चेहरा बेकार करने की धमकियां दी गईं.

अनीता कहती हैं, “मेरे पास कोई  रास्ता नहीं था. एक तो मैं उस स्थान के लिए नयी थी. वो स्थान मेरे लिये कारागार बन गई थी. मेरे साथ जबर्दस्ती भी की गई” “ताकि ग्राहकों के लिए मैं तैयार हो जाऊं. अब मरने या हां बोलने के सिवा मेरे पास कोई रास्ता नहीं था. मैं टूट गई  इस धंधे में खुद को सौंप दिया.“लेकिन, अनीता की जिंदगी में तब परिवर्तन आया जब उनकी मुलाकात मनीष (बदला हुआ नाम) से हुई.

वो कहती हैं कि कब मनीष  उनके बीच एक खास रिश्ता बन गया दोनों में से किसी को पता ही नहीं चला.“मनीष आए दिन मुझसे मिलने आने लगे. वो मुझसे बातें किया करता था  मुझे अच्छा लगता था.“फिर एक दिन आकस्मित अपने दिल की बात मनीष ने अनीता के सामने रख दी. अनीता को कोठे के नर्क से छुटकारा चाहिए था. मनीष में उसे सहारा दिखा. लेकिन, मनीष पर सरलता से भरोसा भी नहीं हो पा रहा था. अनीता पहले के धोखे से थोड़ा संभल गई थी.  इसलिए संभल कर अनीता ने मनीष से कोठे से निकलने की अपनी ख़्वाहिश जाहिर कर दी. कोठे के लोगों को मनीष के बार-बार आने के बारे में पता था

लेकिन, उनके लिए ऐसा होना बहुत अजीब नहीं था क्योंकि कई बार ऐसे ग्राहक आते हैं जिन्हें कोई खास लड़की पसंद आ जाती है. तब मनीष ने एक एनजीओ से संपर्क किया. ये संस्था मेरठ में ही कार्यकरती है  वेश्यावृत्ति में फंसी लड़कियों को छुड़ाने  पुनर्वास में मदद करती है. अक्सर कोठे पर जाने वाले ग्राहक ही उनके मुखबिर होते हैं. एनजीओ के संचालक अतुल शर्मा ने बताया, “मनीष मेरे पास आया था. उसने बताया कि वह कोठे पर एक लड़की से प्यार करता है  उसे निकालना चाहता है.

“मैंने उससे पूछा कि कोठे से लाने के बाद क्या होगा. मनीष ने बोला कि वह अनीता से विवाह करना चाहता है.“अतुल कहती हैं कि उनके लिए पहली बार में भरोसा करना थोड़ा कठिन था. उन्होंने कुछ दिनों बाद आने के लिए बोला ताकि देख सकें कि उसके इरादे कितने पक्के हैं. मनीष दो दिन बाद फिर आया  उसने वही बात कही. अब अतुल शर्मा को कुछ यकीन हुआ.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button